Car Insurance: कार इंश्योरेंस के पैसे बचाने हैं तो इन बातों का रखे ध्यान

IRDAI - कार इंश्योरेंस कराते समय यह तरकीब आपके लिए लाभकारी साबित होगी।  ये बातें आपकों इंश्योरेंस में लगने वालों पैसों की कटौती करा सकती हैं। 
 

Digital Desk New Delhi- इनोवेटिव इंश्योरेंस एड-ऑन कवर के तहत अब ड्राइव करने के तरीके के हिसाब से मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम (Motor Insurance Premium) चुकाना होगा। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने साधारण बीमा कंपनियों को वीकल इंश्योरेंस पॉलिसी (Vehicle Insurance Policy) के लिए अतिरिक्त लाभ और व्यापक सुरक्षा कवर की आधुनिक सुविधाएं पेश करने की अनुमति दे दी है।

Loan Offer :बल्ले-बल्ले! आधारकार्ड पर दस हजार का लोन पाएं, जानिए पूरी प्रक्रिया

इसका मकसद मोटर इंश्योरेंस को ज्यादा किफायती बनाना और मार्केट में इसकी पहुंच बढ़ाना है। बीमा कंपनियों को पे एज यू ड्राइव (Pay as You Drive), पे हाउ यू ड्राइव (Pay How You Drive) और फ्लोटर (Floater) पॉलिसीज लॉन्च करने की अनुमति दी गई है। कई लोग गाड़ियों को इमरजेंसी के लिए खरीदते हैं। वे कभी-कभार ही गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं।

FD Price Hike - ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस बैंक ने FD और सेविंग अकाउंट दोनों में बढ़ा दी ब्याज दर!

वहीं कई लोगों के पास गाड़ी तो होती है लेकिन उनका काम हमेशा दूसरे शहरों में होता है। वहां उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट या ऑफिस कैब का इस्तेमाल ज्यादा करना पड़ता है। जो लोग कभी-कभार अपनी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए 'पे ऐज यू ड्राइव इंश्योरेंस' बेहतर विकल्प है। इससे वे अपने वाहन बीमा के प्रीमियम पर पैसे बचा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Chanakya Niti : पैसों की कमी झेलते हैं हमेशा ये लोग, जानिए कारण


क्या है इसकी खूबी-
इस इंश्योरेंस पर वाहन का प्रीमियम इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितना किलोमीटर चला है। इस इंश्योरेंस का लाभ केवल उन गाड़ियों वाहनों को मिलता है जो 15 हजार किलोमीटर से कम चली हैं। अगर आपके पास एक से ज्यादा कार है तो यह प्लान वाहन इंश्योरेंस पर आपके खूब पैसे बचा सकता है। अगर आपकी मौजूदा मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी खत्म होने वाली है और अब आप पे एज यू ड्राइव इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो पॉलिसी खत्म होने से पहले ही आपको इसके लिए आवेदन देना होगा

पे ऐज यू ड्राइव इंश्योरेंस दूसरी पॉलिसीज से कई मायनों में अलग है। आपको यह डिक्लरेशन देनी होगी कि पॉलिसी लेते वक्त आपकी गाड़ी हर साल 15 हजार किलोमीटर से कम चली है। ओडोमीटर रीडिंग के लिए आपको मौजूदा इंश्योरेंस एक्सपायर होने से पहले ही कार का एक वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा। साथ ही आपको अपने वाहन में टेलीमैटिक्स डिवाइस लगाना होगा जो आपकी गाड़ी द्वारा तय की गई दूरी को ट्रैक करता रहेगा। अगर बीमा की राशि क्लेम करते वक्त गाड़ी 15 हजार किलोमीटर से ज्यादा चली है तो उन एक्स्ट्रा किलोमीटर के लिए बीमा लेने वाले व्यक्ति को अपनी जेब से पेमेंट करना होगा।


कैसे तय होगा इंश्योरेंस-
‘पे एज यू ड्राइव' और ‘पे हाऊ यू ड्राइव’ वाहन बीमा मॉडल है। यह पॉलिसीधारकों को अपनी बीमा पॉलिसी को एक सीमा तक अपने हिसाब से तय करने की अनुमति देता है। इससे प्रीमियम को कम करने में मदद मिलती है। ‘पे एज यू ड्राइव’ एक व्यापक मोटर प्लान है जहां प्रीमियम वाहन के उपयोग पर निर्भर करेगा जबकि ‘पे हाऊ यू ड्राइव’ प्रीमियम गाड़ी चलाने के व्यवहार से जुड़ा है। सुरक्षित और अच्छे तरीके से गाड़ी चलाने पर मोटर बीमा के लिए प्रीमियम भी कम देना होगा। दूसरी ओर नियमों को तोड़ने या गलत तरीके से वाहन चलाने पर ज्यादा प्रीमियम देना होगा। यानी प्रीमियम की रकम गाड़ी चलाने के तरीके पर तय होगी।