Cash Withdrawal: ATM से रुपये निकालने पर अब कटेंगे इतने, जानिए
(डिजिटल डेस्क): आजकल अक्सर हर व्यक्ति को ATM से कैश निकालने की जरूरत तो पड़ती है। अब ATM से कैश निकालना और महंगा हो गया है। पैसा निकालने की फ्री सीमा के बाद निकाले जाने वाले पैसे के हर लेनदेन के लिए आपको पहले से अधिक कीमत चुकानी होगी। देशभर के दरअसल, सभी बैंकों ने एटीएम से कैश विड्रॉल के शुल्कों में बड़ा बदलाव कर दिया है। यह शुल्क 20 से 22 रुपये है। अलग-अलग बैंकों ने अलग-अलग नियम और चार्ज लगा दिए है।
इसे भी देखें : Railway News : टिकट कैंसिल के ये नए नियम, जानिये अब कितना मिलेगा रिफंड
जानें किस बैंक के क्या हैं नए नियम
SBI
अगर बार मेट्रो शहरों की करे तो यहां मुफ्त लेनदेन की संख्या 3 तक सीमित है। SBI एटीएम पर मुफ्त सीमा से अधिक नकद निकासी लेनदेन पर 10 रुपये का चार्ज लगता है। अन्य बैंक के एटीएम पर अतिरिक्त वित्तीय लेनदेन के लिए SBI प्रति लेनदेन 20 रुपये का शुल्क लेता है। शुल्क के अलावा, ग्राहक के खाते से लागू जीएसटी (GST) भी लिया जाता है।
ये भी जानें : Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव गिरे, क्या टूट गए हैं पुराने रिकॉर्ड! चेक करें लेटेस्ट रेट
PNB
PNB एटीएम में महीने के 5 ट्रांजेक्शन फ्री देता हैं। साथ ही किसी भी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 10 रुपये का चार्ज देना होता है। पीएनबी (PNB) के अलावा अन्य बैंकों के एटीएम से ट्रांजैक्शन का नियम अलग है। 1 महीने में मेट्रो सिटी में 3 फ्री ट्रांजैक्शन और गैर मेट्रो सिटी में 5 फ्री ट्रांजैक्शन का नियम है। दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री लिमिट के बाद फाइनेंशियल या नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने पर 20 रुपये का चार्ज लगता है।
HDFC Bank
1 महीने में एचडीएफसी बैंक के एटीएम से केवल पहली 5 निकासी फ्री है। नकद निकासी के लिए प्रति लेनदेन 20 रुपये प्लस टैक्स, गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 8।5 रुपये प्लस टैक्स। किसी अन्य बैंक के एटीएम में 6 मेट्रो शहरों (मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु) में 3 मुफ्त लेनदेन की अनुमति है और 5 मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय) की सुविधा एक महीने में अन्य स्थानों पर दी जाती है।दूसरे बैंक के एटीएम में या मर्चेंट आउटलेट पर पर्याप्त बैलेंस नहीं होने पर ट्रांजैक्शन डिक्लाइन हो जाए तो 25 रुपये का चार्ज देना होगा।
ये भी जानें : UPI यूजर्स को बड़ा झटका, अब ट्रांसफर पर देना होगा चार्ज! जानिए क्या है प्रोसेस
ICICI
एक महीने में ICICI एटीएम से 5 ट्रांजैक्शन फ्री है। उसके बाद के एटीएम विड्रॉल पर 20 रुपये प्लस जीएसटी देना होता है। यह लिमिट फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए है जबकि नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन का चार्ज 8.50 रुपये प्लस जीएसटी है।
Multibagger Stock: एक महीने 75% बढ़ा ये शेयर, ये खबर सून झूम उठे निवेशक
Axis Bank
एक्सिस बैंक के एटीएम से महीने में 5 फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन फ्री है। मेट्रो शहरों में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल 3 ट्रांजैक्शन फ्री है। दूसरे स्थानों पर महीने में 5 ट्रांजैक्शन फ्री है। लिमिट से बाहर अगर एक्सिस और नॉन एक्सिस एटीएम से कैश विड्रॉल किया जाता है तो 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा।