Chanakya Niti : पैसों की कमी झेलते हैं हमेशा ये लोग, जानिए कारण

चाणक्य की नीति के अनुसार मेहनत से कमाए हुआ ही पैसा आपको खूशी देता है। गतल तरीके से कमाया हुआ पल भर के लिए खूशी जरूर दे सकता है लेकिन आपके काम नहीं आ सकता। गलत तरीके से कमाया हुआ पैसा आपके जीवन को सकंट में भी डाल सकता है। आइए नीचे खबर में जानते है पूरी कहानी.
 

(ब्यूरो) : सुखी जीवन के लिए धन का होना जरूरी है. हर व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा कमाता है लेकिन कुछ कारणों की वजह से उनके पास पैसा टिकटा नहीं. ऐसे लोगों के जीवन में आर्थिक संकट बना ही रहता है. चाणक्य नीति में बताया है कि किन लोगों के पास पैसा ज्यादा दिन तक नहीं ठहरता. अगर ये धनवान भी बन जाएं तो भी इनका धन नष्ट हो जाएगा. मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो तुरंत इन आदतों को छोड़ दें वरना हमेशा पैसों के लिए तरसना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : Food Oil: खाने के तेल में‌ गिरावट के आ रहे संकेत, कम हो सकती है कीमत

1 गलत तरीके से कमाया हुआ पैसा
आचार्य चाणक्य के अनुसार गलत तरीके से कमाया हुआ धन पल भल की खुशी जरूर दे सकता है, लेकिन ये ज्यादा दिनों के लिए टिकता नहीं है. ऐसा पैसा मनुष्य को भविष्य में दुख देता है, अनैतिक कार्य करके कमाया धन सूद समेत नष्ट हो जाता है।

electricity bill बिजली बिल में सब्सिडी के लिए सिर्फ एक मिस्ड कॉल दें, यह है स्कीम


2. धोखे से कमाई

आचार्य चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति धोखा देकर धन कमाते है उनके साथ बाद में बुरा ही होता है. मां लक्ष्मी उनसे रूठ जाती है, ऐसी परिस्थिति में धन विनाश के साथ व्यक्ति का जीवन भी बर्बाद हो जाता है. ऐसे लोग कर्ज के बोझ में चले जाते हैं।

3. अनैतिक कार्य से कमाई

ये भी पढ़ें : Share Market: रिलायंस को लगा 12883 करोड़ रुपये का झटका, ऐसे हुआ बड़ा नुकसान!

मां लक्ष्मी को चंचल माना जाता है। इनका वास वहीं होता है जिसने मेहनत से कमाई की हो. चोरी, अन्‍याय, जुआ खेलकर कमाया धन क्षणभर का होता है. सही रास्ते पर चलकर ही समृद्धि हासिल की जा सकती है. मेहनत की कमाई से घर में बरकत होती है, मां लक्ष्मी भी वहीं वास करती हैं।