Flipkart सेल में ग्राहकों की हो रही बल्ले-बल्ले, 12 हजार में मिल रहा 40 हजार का 43 इंची 4K Smart TV!

क्या आप 4K Smart TV लेने की सोच रहे हैं तो आपको जानकर खुशी होगी क्योंकि Flipkart सेल में 12 हजार में 40 हजार का 43 इंची 4K Smart TV मिल रहा है। आपके पास मौका है और आप अपने घर को सिनेमा बना सकते हो खबर में जानिए कहां मिल रहा ये इतना सस्ता TV।  
 

ब्यूरो :  फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर टीवी डेज सेल (TV Days Sale) चल रही है, जो 15 अगस्त को शुरू हुई है और 19 अगस्त (Flipkart TV Days Sale 15th To 19th Aug) तक चलेगी. इस सेल के दौरान स्मार्ट टीवी को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. घर के लिए 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी सबसे अच्छा माना जाता है. अगर आपका बजट कम है और 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो यह सही मौका है. Nokia के 43-इंच (Nokia 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV) के स्मार्ट टीवी को 12 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है.

NIA में निकली है नौकरी, जानिए कैसे करें आवेदन, सैलरी एक लाख से ऊपर तक

Nokia 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV Offers And Discounts


ये भी जानें :LIC Vacancy 2022: एलआईसी ने मांगे आवेदन, इन पदों पर होगी भर्ती, तनख्वा भी एक लाख से अधिक तक


Nokia 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV की लॉन्च प्राइज 40,000 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान टीवी 23,999 रुपये में उपलब्ध है. टीवी पर 40% का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है, जो टीवी की कीमत को और कम करती है.

Employees News : सरकार ने लिया महंगाई भत्ते पर ये बड़ा फैसला, हो जाएगी बल्ले-बल्ले

Nokia 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV Bank Offers
अगर आप Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको दो ऑफर्स मिलेंगे. पहले आपको 1,200 रुपये का ऑफ मिलेगा. इसके बाद इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. यानी टीवी की कीमत 22,799 रुपये हो जाएगी. उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है.


ये भी पढ़ें  PM Kisan Yojna : 12वीं किस्त को लेकर है एक बड़ा अपडेट, देख लीजिए पूरी जानकारी

Nokia 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV Exchange Offer

Nokia 65 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV पर 11 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. अगर आप पुराने टीवी को एक्सचेंज करते हैं, तो इतना ऑफ पा सकते हैं. 11 हजार रुपये का डिस्काउंट तभी मिलेगा जब आपके टीवी की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे, तो टीवी की कीमत 11,799 रुपये हो जाएगी.