Electric Scooty: देश की सबसे सस्ती और पावरफुल स्कूटी अब मार्केट में, जानिए कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली : डेली यूज़ के लिए ये स्कूटर ठीक हैं और इन्हें इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। इतना ही ये टू यूज़ हैं। इसके अलावा इनमें ड्राइविंग लाइसेस और हेलमेट (Driving license and helmet) की भी जरूरत नहीं पड़ती।
Flipkart लेकर आया है बंपर छूट! LED TV मात्र 6.5 हजार रुपये में खरीदें
Avon E Lite (कीमत: 28,000)
डेली यूज़ के लिए Avon E Lite एक सस्ता और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट (Driving license and helmet) की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। एवन-एलीट एक प्रकार की मोपेड है जिसका मतलब है कि यदि बैटरी खत्म हो जाती है तब इसे आप पेडल भी कर सकते हैं। इस स्कूटर में 232W बीएलडीसी मोटर दी गई है।
ये भी जानिये : Tata Motors : इन कारों पर भारी छुट, कार खरीदने का मौका मत चुकिए
यह काफ़ी हल्का स्कूटर है जिसकी कीमत भारत में 28,000 रुपये है। यह फुल चार्ज में 50 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। जबकि 4-8 घंटे का समय E Lite की बैटरी को फुल चार्ज होने में लगता है। साथ ही इसमें ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है।
DA Hike : सैलरी के साथ मिलेंगे 2 लाख 59 हजार रुपए!, त्योहार पर कर्मचारियों की मौज! जानिए क्या है मामला
Avon E Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर
यह एक सस्ता डेली यूज़ के लिए काफी अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) साबित हो सकता है। अगर कीमत की बात करें तो Avon E Lite की कीमत 28,000 रुपये से शुरू होती है।
ये खबर भी पढ़ें : Diesel Cars Ban आपके पास भी डीजल की गाड़ी है तो जान लीजिए, अगले महीने से बंद हो जाएंगी ये डीजल की गाड़ियां
232 W BLDC मोटर Avon E Lite स्कूटर में दी गई है जो फुल चार्ज में यह स्कूटर 50 किलोमीटर की रेंज देता है। फुल होने चार्ज में इसे 4-8 घंटे का समय लगता है। यदि ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) के फ्रंट में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक भी दिए गए हैं।
Komaki Super इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस लिस्ट में अगला इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) Komaki Super है। इस स्कूटर की कीमत 29,500 रुपये है।यह फुल चार्ज में 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
हालांकि E Lite की बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-8 घंटे का समय लगता है। ड्रम ब्रेक की सुविधा भी इसमें मिलती है। साथ ही 350-500 W मोटर दी गई है। यह हल्का होने के साथ एक एंट्री-लेवल स्कूटी है।
Ujaas eZy इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ujaas eZy इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की कीमत भी बजट सेगमेंट में 31,880 रुपये से शुरू होती है। जिसमें 250 W की मोटर दी गई है और फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 60 किलोमीटर की रेंज देता है।
बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो 48 V/ 26 Ah है। वहीं चार्जिंग समय की महज 6-7 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) के फ्रंट में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं।