Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! 75GB डेटा फ्री मिलेगा, जानिए पूरा मामला

Jio Recharge Plan : जियो अपने यूजर्स के लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। जियो अपने यूजर्स को 2,999 रुपये के लॉन्ग-टर्म जियो प्रीपेड प्लान(jio prepaid plan) की घोषणा की है। आइए नीचे खबर में जानते है पूरा मामला
 

Reliance Jio ने भारत में अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए Jio स्वतंत्रता दिवस 2022 ऑफ़र की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत कंपनी यूजर्स को प्रति दिन कई GB एक्स्ट्रा डेटा, साल भर की वैलिडिटी(validity) और ढेर सारे ऐसे फायदे दे रही है जो 3,000 रुपये के हैं। इसके साथ ही जियो एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile का और JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।

Scorpio Classic कल लॉन्च होगी महेंद्रा की यह कार, कीमत भी कम है

 

Jio Independence Day Offer Price 

जियो इंडिपेंडेंस डे 2022 ऑफर 2,999 रुपये के लॉन्ग-टर्म जियो प्रीपेड प्लान के साथ उपलब्ध है। इस प्लान के साथ, आपको Disney+ Hotstar और अन्य Jio ऐप्स का एक्सेस मिलता है।

ये भी जानिये : LED Bulb इतने सस्ते मिल रहे चालिस वाट के ये बल्ब, लोग कर रहे जमकर खरीदारी

जियो इंडिपेंडेंस डे 2022 ऑफर के बेनिफिट्स

Jio इंडिपेंडेंस डे 2022 ऑफर के साथ, सब्सक्राइबर्स को 365 दिनों या 1 साल की अवधि के लिए रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है। इस प्लान के साथ आपको मुफ्त 100 एसएमएस / दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ भी मिलता है। 2.5GB डेटा के यूज करने के बाद, इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी। 

ये भी जानिये : Electric Scooty: देश की सबसे सस्ती और पावरफुल स्कूटी अब मार्केट में, जानिए कीमत और फीचर्स

इस प्लान के साथ, यूजर्स को 75GB एक्स्ट्रा डेटा, 499 रुपये का डिज़नी + हॉटस्टार मोबाइल प्लान और JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud और अन्य जैसे ऐप्स के Jio सूट तक पहुंच भी मिलती है। लेकिन इतना ही नहीं, Jio इंडिपेंडेंस डे 2022 ऑफर आपको 2,250 रुपये के अन्य लाभ भी देता है, जिसमें Ajio पर 750 रुपये, नेटमेड्स पर 750 रुपये और Ixigo पर 750 रुपये की छूट शामिल है।

ये भी जानिये : इतनी सस्ती मिल रही है मारूति की ये कारें, लुक देखकर रह जाओगे हैरान

आप इस स्पेशल Jio प्रीपेड प्लान से जुड़े ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए इससे तुरंत रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको Jio की आधिकारिक वेबसाइट या MyJio ऐप पर जा कर रिचार्ज कर सकते हैं।