Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, टिकट कैंसिल कराने पर वापस मिलेंगे बस इतने रुपये
नई दिल्ली : यात्रियों की सुविधाओं के लिए भारतीय रेलवे कई सुविधाएं प्रदान करता है। तत्काल ट्रेन टिकट (Tatkal Ticket) से लेकर रेलवे ट्रेन टिकट कैंसिल (Train Ticket Cancellation) तक, रेलवे से सफर करने वालों को हर सुविधा दी जाती है।
Sukanya Samriddhi में पैसा लगाने वालों के लिए काम की खबर! जल्द हो सकता है ये एलान
लेकिन यात्रियों को अक्सर ट्रेन टिकट कैंसिल से जुड़ी कंफ्यूजन रहती है कि इसका शुल्क कितना कटेगा। इससे जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। अब आपको एसी और फर्स्ट क्लास के लिए कन्फर्म रेल टिकट (Confirm Train Ticket) कैंसिल करने के लिए ज्यादा भुगतान करना होगा।
ये भी जानें : IRCTC दे रहा घूमने का बेहतरीन मौका, कम खर्चें में करें यात्रा
टिकट कैंसिल पर लगेगा GST
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि कंफर्म ट्रेन टिकट रद्द करने पर अब 5 फीसदी का माल और सेवा कर (GST) लगेगा। वित्त मंत्रालय की टैक्स रिसर्च यूनिट द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, टिकटों की बुकिंग एक 'अनुबंध' है, जिसके तहत सर्विस प्रोवाइडर (IRCTC Indian Railways) ग्राहक को सेवाएं प्रदान करने का वादा करता है। फर्स्ट क्लास या एसी कोच टिकट (AC coach ticket) के लिए रद्दीकरण शुल्क पर 5 फीसदी GST लगेगा, जो टिकट पर लगाया जाने वाला दर है।
ये भी पढ़ें : फर्जी दलालों पर नकेल कसने के लिए IRCTC ने तैयार किया जबरदस्त प्लान, रेल की टिकट बुकिंग सिस्टम में होगा सुधार
मंत्रालय के अनुसार, रद्दीकरण शुल्क (Railway Ticket Cancellation Charge) अनुबंध के उल्लंघन के बजाय एक भुगतान है, इसलिए जीएसटी का भुगतान करना होगा। किसी भी स्थिति में टिकट रद्द करने पर अब रद्दीकरण शुल्क पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा।
Insurance Policy: बीमा पॉलिसी पर भी ले सकते हैं लोन, ब्याज दरें भी कम! यह है तरीका
जब यात्री की ओर से अनुबंध का उल्लंघन किया जाता है, तो service provider को एक छोटी राशि के साथ मुआवजा दिया जाता है, जिसे रद्दीकरण शुल्क के रूप में एकत्र किया जाता है। चूंकि रद्दीकरण शुल्क एक पेमेंट है और अनुबंध का उल्लंघन नहीं है, इसलिए यह जीएसटी को आकर्षित करेगा।