Indian Railways : इंडियन रेलवे घूमने के लिए दे रहा खास ऑफर, जल्द करा लें बुकिंग

 

(ब्यूरो) : Indian Railways Tour Package: इंडियन रेलवे आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है. अगर आपका भी घूमने का प्लान है तो इस पैकेज में आप धार्मिक यात्रा(religious tours) कर सकते हैं. IRCTC के इस पैकेज में आप अगस्त महीने में ही घूम सकते हैं. यह 3 दिन का पैकेज है. IRCTC ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.

 

ये भी जानिये : Chanakya Niti ये गुण बन जाएंगे आपकी कमजोरी, हर कोई उठा सकता है फायदा

IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि रेलवे के 3 दिन और 2 रात के टूर पैकेज में कई तीर्थ स्थल घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज के लिए आपको 18190 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा.

 

chandan tilak चंदन के टीके के हैं बहुत फायदे, सुबह घर से निकलने से पहले याद करके माथे पर लगाएं


पैकेज का नाम - श्री सांई बाबा दर्शन विद नासिक और शनि शिंगनापुर
डेस्टिनेशन कवर्ड - शिरडी - नासिक - शनि शिंगनापुर
ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट 

Chanakya Niti: ये तीन अवगुण कर देते हैं इंसान की बुद्धि भ्रष्ट, जीवन हो जाता है बर्बाद


कितना आएगा खर्च?

इस पैकेज में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 20,470 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए 18,520 प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 18,190 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Dream Gestures : सोते समय सपनों में आए ये चीज तोतो समझें होने वाली है पैसों की बारिश


कितना है बच्चों का किराया?

5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए चाइल्ड बिद बैड का किराया 17,160 रुपये प्रति व्यक्ति है. चाइल्ड विदआउट बैड का किराया 17,030 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसके अलावा 2 से 4 साल तक के बच्चों का किराया 16,040 रुपये प्रति व्यक्ति है।

कैसे तय होगा सफर?

पहले दिन पैकेज में आपको बैंगलोर से शिरडी जाना होगा. दूसरे दिन शिरडी, नासिक घूमने का मौका मिलेगा. तीसरे दिन आपको शिरडी, शनि शिंगनापुर जाने का मौका मलेगा।

ये भी जानिये : GPS Toll Plaza सड़कों से हटेंग टोल, ऐसे कटेगा टैक्स, जानिए

चेक करें ऑफिशियल लिंक

इस पैकेज की डिटेल्स के बारे में जानने के लिए आप ऑफिशियल लिंक bit.ly/2Nlve2X पर विजिट कर सकते हैं.