New Traffic Rules : वाहन चलाते समय रखे यह नियम रखे ध्यान, तोड़ा तो कटेगा 2.4 लाख रुपये का चालान

Traffic Rules : सरकार यातायात के नियमों को लेकर सख्त होती जा रही है। अब सरकार यातायात के नियमों को तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना(heavy fine) लगाएगी। और साथ में जेल में भी ड़ाल सकती है। अगर आप भी वाहन चलाते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें.
 

(नई दिल्ली) अब सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक नियम बेहद सख्त कर दिए है। ऐसे में अगर गलत तरीके वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर 2.41 लाख रुपए तक का जुर्माना और कई महीनों की जेल भी आपको भुगतनी पड़ सकती है। दरअसल अगर आप यूनाइटेड किंगडम(United Kingdom) में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो वहा इस अपराध के लिए कठोर दंड का प्रावधान है। मजिस्ट्रेट और अपराध की प्रकृति के आधार पर आपको जेल, ड्राइविंग से प्रतिबंधित और जुर्माना लगाया जा सकता है।

ब्रिटिश सरकार(British Government) ने शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने वालों के लिए सख्त सजा का प्रावधान कर रखा है। कानून के आधार पर सीमा से ज्यादा शराब पीकर पकड़ जाने पर ड्राइवर को तीन महीने की जेल या 2.41 लाख का जुर्माना हो सकता है। यूके सरकार की वेबसाइट के अनुसार आरोपी ड्राइवर पर ड्राइविंग प्रतिबंध(driving ban) लगाया जा सकता है।

EMI Hike अगस्त माह से बढ़ गई आपकी EMI, किश्तों पर पड़ेगा इतना असर


भारत में अब सभी कागज होने पर भी कटेगा 2000 का चालान

मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार अगर आप वाहन के कागज जांच करने के दौरान या वैसे भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार करते है तो नियम 179 MVA के अनुसार उसके पास यह अधिकार है कि वह आपका 2000 का चालान काट सकता है। कई बार देखा गया है कि हम किसी बात को लेकर पुलिसकर्मी से बहस करने लगते है और वह बहस इतनी बढ़ जाती है कि दुर्व्यवहार में बदल जाती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार ना करें और अगर पुलिसकर्मी आपके साथ दुर्व्यवहार करता है तो आपके पास उसकी शिकायत करने और मामले को कोर्ट ले जाने का विकल्प मौजूदा है। 

High Interest FD: ये पांच बैंक दे रहे 7-8 प्रतिशत ब्याज, जानिए डिटेल्स


चालान कटा या नहीं, उसे पता करने का तरीका

https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। चेक चालान स्टेटस का विकल्प चुनें। आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का ऑप्शन मिलेगा। वाहन नंबर का ऑप्शन चुनें। मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और ‘Get Detail’ पर क्लिक कर दें। अब चालान का स्टेटस सामने आ जाएगा।

LPG Cylinder Price सि‌लिंडर के इतने घट गए दाम, दे‌खिए नए दाम

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भरने का तरीका जून और मई में भी हो चुकी है बढ़ोतरी

https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं। चालान से जुड़ी जरूरी जानकारी और कैप्चा भरें और गैट डिटेल पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा, जिसपर चालान की जानकारी होगी। जिस चालान का भुगतान करना है, उसे तलाशें।

Pensioners update सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, अब शुरू हुई ये सुविधा

चालान के साथ ही ऑनलाइन भुगतान का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें। भुगतान से जुड़ी जानकारी भरें। भुगतान को कंफर्म करें। अब आपका ऑनलाइन चालान भरा गया।