Railways News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रिजर्वेशन के लिए नहीं होगी परेशानी

Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। रिजर्वेशन और सीटें न मिलने की समस्या को कम करने के लिए रेलवे ने अहम कदम उठाया है। इसे अब रेल यात्रियों को राहत जरूर मिलेगी।
 

आप अगर आने वाले दिनों में कहीं घूमने के लिए जाना चाहते हैं या अन्य कोई काम से यात्रा करना चाहते हैं तो और रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। इंडियन रेलवे (Railways News) ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए कई और ट्रेनें शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

IRCTC का धार्मिक स्थलों के लिए शानदार ऑफर, जानिए क्या है खासियत

 

यात्री इन ट्रेनों में अपना Reservation आसानी से करवा सकते हैं। हम आपको बतादें कि इन ट्रेनों में से कई पूरी तरह से रिजर्व (reserve) हैं। इनमें यात्रा करने के लिए आपको रिजर्वेशन (ticket reservation) करवाना ही होगा। वहीं अगर आप इस बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो enquiry.indianrail.gov.in चेक कर सकते हैं। आईये आपको नीचे बतातें हैं रेलवे ने कौन कौन सी ट्रेनें शुरू की हैं और इनका रूट क्या रहने वाला है...

1 अक्टूबर से बदल जाएगा बैंकिंग से जुड़ा यह बड़ा नियम, पड़ेगा असर, जानिए

रेलवे ने चलाई ये ट्रेनें


20957 Indore-New Delhi Superfast Express :  इस ट्रेन का संचालन 24 अगस्त से किया गया है। ये ट्रेन इंदौर रेलवे स्टेशन से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 16.45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन फतेहाबाद, रतलाम और नागदा के रास्ते अपना सफर तय करेगी।
20958 नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Delhi-Indore Superfast Express) : 25 अगस्त यानी आज से इस ट्रेन का संचालित किया जा रहा है। नई दिल्ली से इंदौर जाने वाली ये सुपरफास्ट ट्रेन हर वीवार , शनिवार और सोमवार को नई दिल्ली से शाम 19.15 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6.05 बजे इंदौर पहुंच जाएगी। ये फतेहाबाद, रतलाम और नागदा के रास्ते सफर तय करेगी।

PM Kisan: कई किसानों को नहीं मिले नाम! चेक करें आपका नाम तो नहीं कटा!


01596 मडगांव पनवेल वीकली स्पेशल (Madgaon Panvel Weekly Special) : ये ट्रेन 2 सितंबर और 9 सितंबर को मडगांव से दोपहर के 3 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह के 5 बजे पनवेल पहुंच जाएगी।
01595 Panvel Madgaon Weekly Special : ये ट्रेन  4 सितंबर और 11 सितंबर को शाम के 16.5 बजे पनवेल से चलेगी और अगले दिन सुबह के 6 बजे मडगांव पहुंचेगी।


01591 पनवेल रत्नागिरी वीकली स्पेशल (Panvel Ratnagiri Weekly Special) : ये ट्रेन 3 सितंबर और 10 सितंबर को पनवेल से सुबह 5.40 बजे चलेगी और उसी दिन सुबह 11.45 बजे रत्नागिरी पहुंच जाएगी।
01592 रत्नागिरी पनवेल वीकली स्पेशल : ये ट्रेन 3 सितंबर और 10 सितंबर को Ratnagiri से दोपहर के 15.05 बजे चलेगी और उसी दिन रात के 22.35 बजे पनवेल पहुंचेगी।
01593- पनवेल रत्नागिरी वीकली स्पेशल : ये ट्रेन 4 सितंबर और 11 सितंबर को रात 01.30 बजे पनवेल से चलेगी और उसी दिन सुबह 7.30 बजे रत्नागिरी पहुंच जाएगी।
01594 रत्नागिरी-पनवेल वीकली स्पेशल : ये ट्रेन रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से 4 सितंबर और 11 सितंबर को सुबह 8.20 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर के 15.20 बजे पनवेल पहुंचेगी।
09020 उधना मडगांव स्पेशल ट्रेन : ये ट्रेन गुजरात के उधना रेलवे स्टेशन से 27 अगस्त और 29 अगस्त को दोपहर 15.25 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.30 बजे मडगांव पहुंचेगी।
09019 मडगांव उधना स्पेशल ट्रेन : ये ट्रेन मडगांव रेलवे स्टेशन से 28 अगस्त और 30 अगस्त को सुबह के 10.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे उधना रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी।