Relationship tips खतरे में आपकी शादी! ये पांच बातें बता देंगी

शादीशुदा जिंदगी में हर पती पत्नी कोशिश करते है झगड़ा बिल्कुल कम हो, सब प्यार से रहे लेकिन कई बार छोटी छोटी बातों को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हो जाता है। वहीं दूसरी ओर अगर आपका सामना हर रोज इन 5 चीजों से हो रहा है तो समझ लीजिए आपकी शादी खतरे में है।
 

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, शादी के शुरुआती साल सभी को बेहद अच्छे लगते हैं, लेकिन कुछ सालों बाद इसमें कई बार बोरियत जैसी महसूस होने लगती है। हालांकि इसके कई कारण हो सकते हैं, तब ही ऐसा होता है। वरना कई कपल्स हमेशा साथ भी रहते हैं और उनके रिश्ता प्यार से भरा भी होता है। लेकिन अगर आपके शादीशुदा जीवन में कुछ अजीब सी चीजें हो रही हैं और आप उन्हें इग्नोर कर रहे हैं,

Haryana: भूपेंद्र हुड्डा बोले- अगर हमारी सरकार होती तो मैं आज अमित पंघाल को डीएसपी बना देता

तो ऐसा बिल्कुल न करें। कई बार कपल्स इस बात को लंबे समय तक समझ नहीं पाते हैं कि उनके बीच दरअसल प्यार ही खत्म हो चुका है और वे लगातार कोशिश करने के बाद भी असफल हो जाते हैं। हम आपको कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं, जिससे जानने के बाद आप उस हिसाब से काम कर सकते हैं। 

Haryana: MLAs को धमकी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पाकिस्तान से सीधे संबंध, हवाला के जरिये भेजा जाता था पैसा


​डिवोर्स का ख्याल आना
अगर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी में होते हुए डिवोर्स के बारे में सोच रहे हैं, तो इसका मतलब आप आपकी नांव डूबने वाली है। आपके मन में इस तरह का ख्याल आना जिसमें आप अपने पार्टनर के बिना ही रहने को सोचने लगते हैं, इसका मतलब है कि अब आप अपने पार्टनर से पहले जैसा प्यार नहीं करते हैं। इसके लिए आपको पार्टनर से बात करनी चाहिए और अपने बीच पुराने रोमांस को जगाने की कोशिश करनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : Investment Plan : सिनियर सिटिजन के लिए 4 सबसे बेहतर प्लान, बुढ़ापा तंगी में नहीं गुजरेगा

​अकेला महसूस करना
मैरिड लाइफ में होते हुए भी आप खुद को अकेला महसूस करते हैं या अकेले रहना पसंद करते हैं, तो जाहिर सी बात है कि कुछ तो गड़बड़ है। हैप्पी शादीशुदा जीवन में आपको कभी अकेला नहीं फील होना चाहिए। अगर ऐसा हो रहा है तो आपकी शादी की नींव कमजोर है और पार्टनर के साथ आपके रिश्ते में दूरियां आ गई हैं।

​हंसी-मजाक हो एकदम गायब
शादीशुदा जीवन में किसी बात पर पार्टनर की सहमति न होना या कुछ समझौते करना इसका पार्ट होता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि आप साथी के लिए बस ये ही करते रहें। आप दोनों की लाइफ में कुछ लाइट मोमेंट्स भी होने चाहिए, जिसमें आप साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हों, एक-दूसरे की टांग खींचते हैं और खूब हंसी-मजाक करते हों। अगर ये फन टाइम आपकी मैरिड लाइफ से गायब है, तो समझ लीजिए कि आपकी शादी खतरे में है और बहुत देर होने से पहले ही इसे सही करने का प्रयास करें।


​विश्वास में कमी आना
एक रिश्ते में विश्वास सबसे जरूरी होता है, लेकिन अगर इसमें कमी आने लगती है तो आपको समझ जाना चाहिए कि अब आपका रिश्ता खोखला हो रहा है। इसके कई कारण हो सकते हैं। कुछ भी अपने आप नहीं होता है, बल्कि उसके पीछे कुछ वजह होती हैं, जो धीरे-धीरे अपनी जड़े मजबूत करती हैं। ऐसा हो सकता है कि आप दोनों एक-दूसरे से बहुत ही बातें शेयर न करते हों या आपको लगता हो कि इसे पार्टनर से नहीं बताना चाहिए। ऐसी सोच आने से ही आपका रिश्ता कमजोर होने की तरफ बढ़ जाता है।

UPPCL: यहां बिजली विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन, सैलरी 80 हजार से अधिक तक

​हद से ज्यादा लड़ाई का होना
लड़ाई-झग़ड़े हर रिश्ते में होते हैं और ऐसा ही कुछ मैरिड लाइफ में भी होता है। लेकिन अगर आपकी छोटी-छोटी बातों पर ही बहस शुरू हो जाती है और हर दिन आप इसमें ही जूझते रहते हैं, तो यकीनन आपको सावधान होने की जरूरत है। हर दिन लड़ाई लोगों के बीच दूरियां और कड़वाहट पैदा कर देती है। ऐसा होने का कारण आपका सही वक्त पर बातों को न बता पाना हो सकता है।