Sariya-Cement: आधी रह गई सरिया की कीमत, सीमेंट सहित इन निर्माण सामग्रियों के दामों में भी तगड़ी गिरावट 

Sariya-Cement Rate: यदि आप इन दिनों घर बनाने की सोच रहे हो तो आपके लिए बड़ी खुशी की खबर है। पिछले कई दिनों से भवन निर्माण समाग्रियों की कीमतों मे काफी गिरावट देखने को मिल रही है। सरिया, सीमेंट, गिट्‌टी और ईंट के दामों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। 
 

(डिजिटल डेस्क) : यदि आप इन दिनों नया घर बनाने की सोच रहे हो तो देरी न करें, क्योंकि भवन निर्माण सामग्री के रेट में गिरावट आ गई है। कंस्ट्रक्शन के कई सामानों जैसे सरिया, बालू, सीमेंट आदि की कमी होने लगती है। दरअसल, देश के लगभग हर हिस्से में मॉनसून पहुंच चुका है और हर जगह बारिश हो रही है। कई राज्यों में तो भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है और कई बड़े शहर जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। बारिश के मौसम का इसके अलावा एक खास सेक्टर पर भी बड़ा असर होता है और वह है कंस्ट्रक्शन सेक्टर।

  

Electricity Connection :अब इतनी आसानी से मिलेगा बिजली कनेक्शन! जानें प्रोसेस


अब बिहार में गृह निर्माण सामग्रियों के दाम में राहत मिलने लगी है. गिट्टी की कीमत में पिछले एक माह में प्रति सौ सीएफटी पर 35 सौ रुपये तक की गिरावट आई है, जबकि बालू पर प्रति सौ सीएफटी छह सौ से आठ रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, सरिया(Sariya) प्रति क्विंटल चार सौ रुपये और सीमेंट(Cement) 20 रुपये तक प्रति बैग सस्ता हुआ है. निर्माण सामग्री व्यवसायियों ने बताया कि माल भाड़े पर लागत घटे तो कीमत में और गिरावट हो सकती है. एक माहीने पूर्व गिट्टी की कीमत प्रति सौ सीएफटी 13,500 पर चली गयी थी जो कि अब 9,800 रुपये में मिल रही है.

ये खबर भी पढ़ें : BSNL कर्मचारियों को टेलीकॉम मंत्री की हिदायत- काम करना है तो करें नहीं तो बैठ जाएं घर


बेला के व्यवसायी सर्वेन्दु सिंह ने बताया कि एक माह में ब्रांडेड सरिया(Sariya) एक हजार सस्ती हो गई है. वहीं नन ब्रांडेड सरिया(Sariya) की कीमत में छह सौ रुपये तक की कमी आई है. इसके अलावा बनारस बैंक चौक के निर्माण सामग्री विक्रेता मनोज कुमार अचल ने कहा कि 20 रुपये तक प्रति बैग की गिरावट ए और बी ग्रेड की सीमेंट(Cement) की कीमत में भी आई है.

इसे भी देखें : Tomato Farming : ऐसे उगाए टमाटर का पौधा, अपने घर के fridge में रखे टमाटर से करें खेती शुरू


ईंट(Brics) व्यवसायी संघ के जिला सचिव उदय शंकर ने बताया कि सरकार के असहयोग के चलते ईंट(Brics) व्यवसायी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं और उत्पादन नहीं हो सकने से एक माह में ईंट(Brics)की कीमत में दो हजार तक की बढ़ोतरी हो गई है. व्यवसायियों ने कोयले की महंगाई एवम् विभागीय असहयोग से ईट का निर्माण अनिश्चित काल तक बंद रखने का निर्णय लिया है.

इसे भी देखें : Ration Card Update : सरकार की इस योजना से 11 राज्यों के लोगों को मिलेगा फायदा, गरीब लोगों के लिए शुरू की ये सुविधा

प्रदेश अध्यक्ष मुरारी कुमार मन्नू ने बताया कि टैक्स के नाम पर विभागों द्वारा ईंट(Brics) व्यवसायियों का आर्थिक दोहन किया जाता है. उन्होने कहा किपहले की तुलना में जीएसटी(GST) छह गुणा वृद्धि कर दी गई है. ग्राहकों को इसका मूल्य चुकाना पड़ता है. यही कारण है कि कीमत में वृद्धि होती जा रही है.