Trafic Rule : दिल्ली-NCR में बंद होगी इन कारों की एंट्री, पुरानी कार चलाने वाले सावधान! इस तारीख से होगा लागू
नई दिल्ली : कमीशन की नई नीतियों के अनुसार फेस्टिव सीजन में अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के स्तर के पार होता है तो बीएस 4 इंजन वाली Diesel कारों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। अगर आपके पास बीएस 4 इंजन की डीजल कार है तो संभव है कि इस फेस्टिवल में आप दिल्ली के बाजारों में कार लेकर शॉपिंग करने नहीं निकल सकेंगे. दरअसल पर्यावरण को लेकर सख्ती की वजह से फेस्टिवल से पहले ही डीजल की कारों पर प्रतिबंध लग सकता है।
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने इस बारे में नई पॉलिसी तैयार की है जिससे संभव है कि पहली अक्टूबर से ऐसी कारों पर दिल्ली में एंट्री पर रोक लग जाए. हालांकि इस प्रतिबंध से जरूरी सेवाओं को छूट मिलेगी. Rules के मुताबिक एयर क्वालिटी Index के एक खास स्तर के पार पहुंचने पर प्रतिबंध लागू हो जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें : bypass Project हरियाणा का यह बाईपास इन 4 राज्यों को सफर करेगा सुहाना, कंक्रीट से तैयार हो रहा
जानिए नए नियम के बारे में
कमीशन की नई नीतियों के अनुसार फेस्टिव सीजन में अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के स्तर के पार होता है तो बीएस 4 इंजन वाली डीजल कारों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. हर साल फेस्टिव सीजन में अक्सर और लगातार कई कई दिन तक दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स इस स्तर के पार पहुंचता है।
नियम के मुताबिक अगर वायु प्रदूषण तीसरे स्तर तक पहुंचता है तभी ये प्रतिबंध लागू होगा. तीसरे स्तर का वायु प्रदूषण काफी गंभीर माना जाता है और ये तब होता है जब एक्यूआई 400 से 450 के बीच बना रहता है. नियमों के मुताबिक इस स्थिति में दिल्ली और दिल्ली से जुड़ने वाले शहरों की राज्य सरकारें बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 इंजन वाले डीजल के हल्के वाहनों पर रोक लगा सकती है।
ये खबर भी पढ़ें : Railway route divert 148 ट्रेनों को कैंसिल, कई रूटों को किया डायवर्ट, सूची जारी
festive season में प्रदूषण का दबाव
दिल्ली NCR में पिछले कुछ सालों से festive season के दौरान प्रदूषण की स्थिति काफी नाजुक हो रही है. इसमें सबसे बड़ा असर मौसम का होता है। इस दौरान हवाओं की गति काफी कम हो जाती है।
Land Acquired एक्सप्रेस वे के लिए 10 गावों की जमीन का होगा अधिग्रहण, करोड़ों का मुआवजा मिलेगा
जिससे प्रदूषण करने वाले पार्टिकल एक ही जगह बढ़ने लगते है। वहीं इसी दौरान पड़ोसी राज्यों में किसान पराली भी काफी बड़ी मात्रा में जलाते हैं. जिसका धुआं भी राजधानी पर बुरा असर डालता है. हर साल इस स्थिति को देखते हुए सरकारें अक्टूबर के महीने में प्रदूषण से निपटने के लिए कई कदम उठाती हैं।