Delhi Weather News: ठंड के साथ कोहरे का अटैक, दिल्ली वाले जान लें अगले एक हफ्ते के मौसम का हाल

IMD Delhi Weather : दिल्ली वाले ठंड के लिए तैयार हो जाएं । मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते में मौसम में होने वाले बदलावों के बारें में जानकारी दी है। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में घना कोहरा छाया रहेगा इसके साथ ही ठंड में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आईए जान लेते है आने वाले एक सप्ताह का मौसम का हाल विस्तार से...

 
Delhi Weather News: ठंड के साथ कोहरे का अटैक, दिल्ली वाले जान लें अगले एक हफ्ते के मौसम का हाल

NEWS HINDI TV, DELHI : राजधानी दिल्ली( Delhi ) में ठंड अब अपने असली रूप में आ गई है। न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री पर आ गया है। वहीं बाहर लोगों को गलन के साथ ठंडी हवाएं भी परेशान कर रही हैं। मौसम विभाग( weather department ) की मानें तो 25 से 28 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर सहित आस-पास के इलाकों में घना कोहरा छाने की संभवना है। आईएमडी( IMD ) ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है। आइए नजर डालते हैं अगले हफ्ते दिल्ली का मौसम( Delhi weather ) कैसा रहने वाला है-

अगले 7 दिन सताएगी ठंड, कोहरा भी रहेगा:


आईएमडी के अनुसार, क्रिसमस के पावन पर्व के दिन से 28 दिसंबर तक दिल्ली में घना कोहरा रहेगा। 29 और 30 दिसंबर को भी हल्का कोहरा( fog ) छाया रहेगा। और न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 95 प्रतिशत रही। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 25 दिसंबर से 30 जनवरी तक अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक जा सकता है। इस दौरान मौसम साफ रहेगा। बीच-बीच में आसमान में आंशिक तौर पर बादल छा सकते हैं।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता:

पॉल्यूशन की बात करें तो आज सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI ) 417 था जो गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं 23 दिसंबर को शाम चार बजे एक्यूआई 450 दर्ज किया गया था।

दिल्ली के पास के राज्यों का क्या है हाल?


दिल्ली के आसपास के राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, गिलगिट बालटिस्तान,उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने के अलवा मौसम साफ ही रहेगा। हरियाणा, चंडीगढ़( Chandigarh ), पश्चिमी-पूर्वी यूपी, पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में ठंड के साथ आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं( It may be partly cloudy )। हालांकि इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।