Weather forecast : उत्तर भारत के इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट 

IMD यानी मौसम विभाग ने बताया है की आने वाले 5 दिन उत्तर भारत के इन राज्यों के लिए थोड़े मुश्किल भरे होने वाले हैं क्योंकि यहां पर भारी बारिश होने की संभावना है जिसके चलते आम लोगों को काफी दिक्क्त हो सकती है ।  आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम, आइये जानते हैं Weather forecast 
 

News Hindi TV, Delhi : उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश होगी। इसके अलावा, मध्य भारत में भी 26 और 27 फरवरी को बारिश की संभावना जताई गई है।


पिछले 24 घंटों में झारखंड और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हुई। वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Delhi weather news : दिल्ली में तेज़ी से बढ़ा रहा है पारा, IMD ने बताया इस दिन होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 23 फरवरी से 25 फरवरी को बारिश और बर्फबारी होगी। इसके बाद 26 और 27 फरवरी को भी बारिश की संभावना जताई गई है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट है।

वहीं, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा में 23 फरवरी और कई जगह 24 और 25 फरवरी को बारिश होने जा रही है। वहीं, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड में भी 23-27 फरवरी के बीच बारिश होगी। 

Delhi weather news : दिल्ली में तेज़ी से बढ़ा रहा है पारा, IMD ने बताया इस दिन होगी बारिश


मौसम विभाग ने बताया है कि छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश में 26 और 27 फरवरी तेज बारिश हो सकती है और तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है। इसके अलावा, उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के राज्यों में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा और उसके बाद इसमें दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ जाएगा।