7th pay commission : 31 जनवरी को सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगे 2 बड़े तोहफे

7th pay commission news : हाल ही में आए अपडेट से पता चला है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही एक अच्छी खुशबरी देने वाली है। सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को जल्द ही बढ़कर 50 फीसदी तक करने वाली है। इसी के साथ खबर सामने आ रही है कि उनके एक और भत्ते में भी इजाफा किया जाएगा।

 

NEWS HINDI TV, DELHI : साल 2024 में सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशी की खबर सुनने को मिलेनपे वाली है। केंद्रीय कर्मचारियों को अब 31 जनवरी 2024 का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. इस दिन उन्हें दो तोहफे मिलेंगे. पहला तोहफा महंगाई भत्ते (DA Hike) के तौर पर होगा. जुलाई 2023 से दिसंबर 2023 की छमाही के आधार पर जनवरी 2024 से उन्हें नया और बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (increased DA) मिलेगा. हालांकि, इसका ऐलान मार्च 2024 में होगा. वहीं, एक और बड़ी खुशखबरी उनका इंतजार कर रही है. 31 जनवरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के एक और भत्ते में 3% का इजाफा (increase in allowance) होगा. ये साल 2021 के बाद सबसे ज्यादा फायदा देना वाला तोहफा होगा.


केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Hike) जल्द ही बढ़कर 50 फीसदी क्रॉस कर जाएगा. फिलहाल 46% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान हो रहा है. महंगाई भत्ते के साथ-साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के एक और भत्ते में भी उछाल आएगा. हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी इजाफा होना तय है. केंद्र सरकार इसमें बढ़ोतरी को लेकर नियम स्पष्ट किया हुआ है. ये नियम महंगाई भत्ते (7th pay commission news) से ही जुड़ा है. साल 2021 में महंगाई भत्ते के 25% क्रॉस होने पर HRA में रिविजन हुआ था. जुलाई 2021 में DA के 25% क्रॉस होते ही HRA में 3% का उछाल आया था. HRA की मौजूदा दर 27%, 18% और 9% है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही महंगाई भत्ता 50 फीसदी पहुंच जाएगा. ऐसा होने पर HRA में भी एक बार फिर 3 फीसदी का रिविजन होगा. 


शहरों के हिसाब के अनुसार मिलेगा HRA का फायदा


DoPT के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) में रिविजन महंगाई भत्ते के आधार पर होता है. सभी कर्मचारियों को बढ़े हुए HRA का फायदा मिलने जा रहा है. शहर की कैटेगरी के हिसाब से 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी की दर से HRA मिलता है. सरकार ने इसके लिए साल 2015 में एक मेमोरेडम जारी किया था. इसमें HRA को DA से लिंक किया गया था. इसकी तीन दरें तय की गई थीं. 0, 25, 50 फीसदी. 


HRA में होगा 30 फीसदी इजाफा


मकान किराया भत्ता (HRA) में अगला रिविजन 3% का होगा. अधिकतम मौजूदा दर 27 फीसदी है. रिविजन के बाद HRA 30% हो जाएगा. लेकिन, ये तब होगा जब महंगाई भत्ता 50% पहुंचेगा. मेमोरेडम के मुताबिक, DA के 50 फीसदी होते ही HRA 30%, 20% और 10% हो जाएगा. हाउस रेंट अलाउंस की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है. जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें 27 फीसदी HRA (HRA Hike)  मिल रहा है, जो 50% DA होने पर 30% हो जाएगा. वहीं, Y Class वालों के लिए यह 18 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगा. Z Class वालों के लिए 9 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगा.


X,Y और Z कैटेगरी के अनुसार मिलता है HRA?


एक रिर्पोट के अनुसार, X कैटेगरी में 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर आते हैं. इन शहरों में जो केंद्रीय कर्मचारी (central government employees) तैनात हैं उन्‍हें 27 फीसदी HRA मिलेगा. वहीं, Y कैटेगरी के शहरों में 18 फीसदी होगा और Z कैटेगरी में 9 फीसदी होगा.

HRA की कैलकुलेशन का तरीका


7th Pay Matrix के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के लेवल-1 पर ग्रेड-पे पर अधिकतम बेसिक सैलरी (maximum basic salary) 56,900 रुपए महीना है तो उसका HRA 27 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेट होता है. इसको साधारण कैलकुलेशन से समझें...

HRA = 56,900 रुपए x 27/100= 15,363 रुपए महीना
30% HRA होने पर = 56,900 रुपए x 30/100= 17,070 रुपए महीना
HRA में कुल अंतर: 1,707 रुपए महीना
सालाना HRA में इजाफा- 20,484 रुपए