Affair : शादीशुदा महिला प्रेमी के साथ कमरे में कर रही थी ये काम, ऊपर से आ गया पति

Affair : आजकल अफेयर के मामल बहुत सामने आ रहे है। लोग पैसे कमाने की होड़ में इस कदर लगे हुए हैं कि अपने जीवनसाथी को भी ठीक से समय नहीं दे पाते है यही वजह है कि ये मामले बढ़ते जा रहे हैं। अक्सर देखा जाता है कि पुरुष शादी होने के बाद घर चलाने के लिए दिन-रात पैसे कमाने मे लग जाते है । ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें शादीशुदा महिला अपने पति के पिछे से दूसरे मर्द के साथ कमरे में ये काम कर रही थी और पिछे से उसका पति आ गया और फिर...

 

NEWS HINDI TV, DELHI : किसी भी शादीशुदा पुरूष के लिए यह स्वीकार कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है, कि उसकी पत्नी किसी दूसरे मर्द को प्यार(wife love another man) करती है। यह एक चीज उसे अंदर तक तोड़कर रख देती है। लेकिन जब आप किसी बेइंतहा प्यार करते हैं और सब कुछ छोड़कर उसे खुद करने में लगे रहते हैं लेकिन फिर पता चले कि वह आपको धोखा दे रही है, तो ऐसे में ये सोचना बहुत मुश्किल हो जाता है कि आगे क्या करें?


इसमें कोई शक नहीं कि आज के समय में एक्सट्रामैरिटल अफेयर( extramarital affair ) के मामले बहुत अधिक हो गए हैं, बीते दिनों यूपी में हरदोई जिले में एक ऐसा ही ममाला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला का एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग( love affairs ) चल रहा है। महिला इतनी शातिर निकली की उसने अपने पति को कभी शक तक नहीं होने दिया कि उसका किसी दूसरे युवक के साथ चक्कर चल रहा है। जब भी पति घर नहीं होता या कहीं बाहर जाता तो वह अपने प्रेमी( Lover ) को घर बुला लेती थी।

पत्नी ने प्रेमी को बुलाया घर-

एक दिन जैसे ही पति अपनी बहन से मिलने के लिए उसके ससुराल जाता है तो पीछे से महिला अपने प्रेमी को घर बुला लेती है। लेकिन उस दिन महिला का पति ससुराल से वापस घर आ जाता है। वह जैसे ही घर आता है और बेडरूम( Bedroom ) का दरवाजा खोलता है तो उसकी पत्नी किसी दूसरे युवक के साथ बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में होती है। ऐसे में शख्स को गुस्सा आ जाता है और वह विरोध करने लगता है। लेकिन महिला अपने प्रेमी के बार में नहीं सुन पाती है और वह अपने पति पर हमला करने लगती है। प्रेमिका का साथ देने के लिए युवक भी उसपर हमला करने लगाता है। लेकिन वह किसी तर से वहां बचकर निकल जाता है। यहां तक की महिला अपने पति पर तमंचे से फायर भी करती है। 

प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में-

एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी शादी 18 फरवरी 2022 को सफीपुर निवासी एक महिला के साथ हुई थी शादी के बाद से उसकी पत्नी का आचरण सही नहीं था शुक्रवार को वह अपने बहन की ससुराल गया हुआ था जहां से शनिवार की सुबह घर वापस लौटकर आया तो देखा कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में लेटी हुई थी।

शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पकड़ा-


फटकार लगाने पर उसकी पत्नी हमलावर हो गई उसके बाद में प्रेमी संग मिलकर जानलेवा हमला कर दिया और उसके प्रेमी ने तमंचे से फायर कर दिया फायर मिश होने से बाल-बाल बच गया शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। पति की तहरीर पर दोनों के विरुद्ध जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।