Affair : शादीशुदा महिला अपने पति के दोस्त के साथ कर रही थी ये काम, ऊपर से आ गया ससुर

UP-Bihar Affair Story: एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें शादीशुदा महिला ने अपने पति के दोस्त के साथ कमरे में ये काम कर रही थी लेकिन गजब तो तब हुआ जब ऊपर से उसका ससुर आ गया...नीचे खबर में जानते है पूरी कहानी को विस्तार से. 

 

NEWS HINDI TV, DELHI : यूपी के मैनपुरी ( UP-Mainpuri ) से एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर( Extra Marital Affair  ) का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक शादीशुदा महिला को युवक से इश्क हो जाता है। दरअसल, वह युवक उसके पति का दोस्त है वह अक्सर घर आता जाता रहता था।

जिसके कारण उनके बीच दोस्ती हो जाती है और धीरे-धीरे उनकी बातें फोन पर होने लगती है। ऐसे में पता ही नहीं चलता कि कब दोस्ती प्यार में बदल जाती है। एक दिन महिला का पति घर नहीं होता है और वह अपने प्रेमी को रात को मिलने के लिए बेडरूम(bedroom) में बुला लेती है। महिला आधी रात को प्रेमी युवक के साथ रंगलियां मना रही होती है कि तभी कमरे से आ रही अजीबोगरीब आवाजों( strange sounds ) के कारण ससुर की आंख खुल जाती हैं और बुजुर्ग देखने के लिए बहू के कमरे के पास आता है तो वह शर्मसार हो जाता है।


बुजुर्ग ने बहु को ऐसी हालत में देखा- 


दरअसल, वह अपनी बहू को एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत(objectionable condition) में पाता है। यह देखते ही उसके होश उड़ जाते हैं। बुजुर्ग शोर मचाने लगता है और युवक को पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन युवक धमकी देते हुए वहां से बचकर निकल जाता है।  ससुर ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। तो पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

गैर मर्द के साथ कमरे में थी बहू- 

ससुर ने तहरीर देकर शिकायत( Complaint ) की कि वह आधी रात को खटपट होने पर घर की छत पर गया तो वहां उसकी बहू के कमरे में गांव का ही युवक आपत्तिजनक हालत में था। 22 दिसंबर को हुई इस घटना की रिपोर्ट रविवार को दर्ज की गई। ससुर ने बताया कि आरोपी का उसके घर पर आना जाना है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच व तलाश शुरू कर दी है। मामले में दूसरा आरोप यह भी लगाया गया है कि दो दिन पहले ही कस्बा के रहने वाले युवक के भाई ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था।

महिला ने मांगे 3 लाख रुपये-

इसमें कहा था कि पड़ोस की रहने वाली एक महिला उसके भाई को अश्लील वीडियो कॉल, मैसेज करती है। अब वह तीन लाख रुपये की मांग कर रही है। ऐसा न करने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। इस मामले में एसपी की ओर से पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश( Instruction ) दिए गए थे। इसके बाद अब महिला के ससुर की ओर से युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।