Bihar News:  48 की दुल्हन ने 57 के दूल्हे के साथ रचाई शादी, फिर परिजनों ने किया ये काम 

love affair : हर दिन हम लोग नयी नयी घटनाये सुनते रहते हैं जिसमे कभी प्रेम विवाह की खबर कभी भाग कर शादी रचाने की खबर, ऐसा ही एक मामला बाईट दिनों सामने आया है जिसमे वक 57 साल के दूल्हे ने 48 साल की महिला से शादी की है, लेकिन उनके परिजनों को कुछ और ही मंज़ूर था। आईये इस के बारे में विस्तार से जानते हैं।  
 

News Hindi TV, New Delhi  बिहार के पूर्णिया से प्रेम-प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. यहां सोमवार (6 फरवरी 2023) को 58 साल के प्रेमी की शादी उसकी 48 साल की प्रेमिका से पंच ने करा दी. दोनों का पहले से ही परिवार था. पंचों ने काफी समझाया. परिवार वालों ने समझाया लेकिन प्रेम के आगे सभी लाचार ही रह गए. किसी की एक न चली और दोनों की जिद्द पर शादी हो गई. यह मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

क्या है पूरा मामला?

बताया जाता है कि महिला और पुरुष के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इस मामले में कसबा नगर परिषद क्षेत्र की वार्ड संख्या-3 के एक गांव में पंचायत हुई. इस दौरान दोनों को पहले समझाया गया. काफी समझाने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो पंचों ने फैसला लिया कि इनकी शादी ही करा दी जाए. यहां सबसे हैरत की बात यह थी कि प्रेमी का उम्र 57 वर्ष और प्रेमिका की उम्र 48 वर्ष थी. दोनों प्रेमी युगल का भरा पूरा परिवार है. अंत में शादी कराई गई.

पंचायत और शादी से पहले जब प्रेम-प्रसंग की बात की जानकारी प्रेमिका के बेटे, बहू समेत अन्य परिजनों को हुई तो उन्होंने प्रेमिका को घर से बेदखल कर दिया. प्रेमी के बेटे और बहू ने उसे घर से निकाल दिया. इसके बाद पंचों के बीच यह मामला पहुंचा था. पंचों ने प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों को बुलाया. समझाया लेकिन बात नहीं बनी तो प्रेमी-प्रेमिका की सहमति के बाद उनकी शादी करवा दी गई.

प्रेमी और प्रेमिका को गांव वालों ने रविवार की रात एक साथ पकड़ा था. इसके बाद गांव वालों ने उनकी पिटाई भी की थी. बाद में गांव के कुछ खास लोगों को इसकी सूचना दी गई. घर वालों ने इन्हें बेदखल तो किया लेकिन पंचों के बीच बात पहुंची तो फिर उनकी सहमति के बाद दोनों की शादी करा दी गई.