इस धासूं  SUV पर मिल रहा 95 हजार रुपए का बपंर डिस्काउंट, खरीदारों की लगी होड़

MG Hector Price Cut : हाल ही में कार ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई हैं। दरअसल, ब्रिटेन की मशहूर कार कंपनी MG ने भारत में अपने ग्राहकों को इस कार पर 95 हजार रुपये तक की भारी छूट देने का ऐलान किया है। इस ऑफर के चलते शोरूम ग्राहकों की भीड़ लगी हुई हैं। जानिए इस कार कीमत और फीचर्स से जुड़ी पूरी डिटेल....
 

NEWS HINDI TV, DELHI: MG Hector खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. एमजी मोटर (mg motor) ने हेक्टर के दो नए ट्रिम लॉन्च किए हैं. कंपनी ने शाइन और स्मार्ट की जगह शाइन प्रो और स्मार्ट प्रो पेश किए हैं. हेक्टर शाइन प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 16 लाख रुपये से शुरू है. वहीं, सेलेक्ट प्रो का शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 17.30 लाख रुपये है. सबसे बड़ी बात ये है कि हेक्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख रुपये हो गई है. ताजा कटौती के बाद एसयूवी की कीमत 95,000 रुपये तक सस्ती हो गई है.

बीते छह महीनों में एमजी हेक्टर की कीमत में दूसरी बार कटौती हुई है. शाइन के बदले जो शाइन प्रो ट्रिम आया है, उसमें पहले से बेहतर फीचर्स मिलेंगे. इनमें LED DRLs, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सीक्वेंशल LED टर्न इंडिकेटर, फ्रंट और रियर फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. हेक्टर प्लस में भी नए ट्रिम्स को शामिल किया गया है.

MG Hector शाइन प्रो:

एमजी हेक्टर शाइन प्रो (MG Hector Shine Pro) के फीचर्स में 17 इंच अलॉय व्हील, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल पेन सनरूफ, वायरलेस चार्जर, पुश स्टार्ट बटन, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसी खूबियां शामिल हैं.
शाइन पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में शाइन प्रो पेट्रोल वेरिएंट 44,000 रुपये तक सस्ता है. वहीं, शाइन डीजल के मुकाबले शाइन प्रो डीजल 20,000 रुपये तक महंगा है.

MG Hector सेलेक्ट प्रो:

एमजी हेक्टर (MG Hector) ने सेलेक्ट ट्रिम को हटाकर सेलेक्ट प्रो ट्रिम को शामिल किया है. इसमें पहले से बड़े यानी 18 इंच के अलॉय व्हील, एक पैनोरमिक सनरूफ, इंटीरियर LED रीडिंग लाइट्स, कनेक्टेड कार फीचर्स और वूफर और एम्पलीफायर के साथ 8 स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे.

सेलेक्ट प्रो पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें मौजूदा स्मार्ट पेट्रोल की तुलना में 25,000 रुपये तक ज्यादा हैं, जबकि डीजल वेरिएंट 20,000 रुपये महंगा है.

MG Hector Plus में नए ट्रिम:

एमजी का नया सेलेक्ट प्रो ट्रिम 7 सीटर हेक्टर प्लस में भी मिलेगा. सेलेक्ट प्रो ट्रिम ने मौजूदा स्मार्ट ट्रिम की जगह ली है. पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के लिए कीमतें क्रमशः 25,000 रुपये और 20,000 रुपये तक बढ़ गई हैं. हेक्टर प्लस सेलेक्ट प्रो पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत 18 लाख रुपये है, जबकि डीजल वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 19.60 लाख रुपये है.

एमजी हेक्टर (MG Hector) प्लस में एक सस्ता वेरिएंट स्टाइल भी जुड़ा है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 17 लाख रुपये है. ये ट्रिम केवल डीजल मैनुअ इंजन के साथ मिलेगा. नया ट्रिम आने से हेक्टर प्लस डीजल की कीमत 2.40 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है.