BYD : इस कम्पनी रच दिया इतिहास, बना डाली 70 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां
पूरी दुनिया में इस समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों की भारी डिमांड है और इसी के चलते मार्किट में आये दिन नई से नई गाड़ियां लॉन्च हो रही है। पर आपको जान कर हैरानी होगी की इलेक्ट्रिक कार मार्किट में इस कम्पनी ने एक नया इतिहास रच दिया है और अब तक 70 लाख गाड़ियां बना डाली है। आइये जानते हैं इस कम्पनी की गाड़ियों के बारे में
News Hindi TV, Delhi : 25 मार्च को BYD ने घोषणा की है कि उन्होंने 7 मिलियनवीं इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। यह डेन्जा N7 थी, जो 7 मिलियनवीं कार थी, जो केवल ग्लोबल मार्केट में बिक्री पर थी। मई 2021 में BYD 1 मिलियन ईवी उत्पादन तक पहुंच गई और 18 महीनों के अंदर इस आंकड़े को तीन गुना कर दिया। कंपनी ने केवल 9 महीनों में 5 मिलियन यूनिट प्रोडक्शन को पार कर लिया है। अगले 7 महीनों में BYD ने अपना 7 मिलियनवां इलेक्ट्रिक वाहन तैयार किया है।
5-Door Mahindra Thar भारतीय बाजार में कब होगी लॉन्च? कंपनी ने खुद बताया
बिक्री में 337% की वृद्धि
2023 में BYD की इलेक्ट्रिक वाहनों की संचयी वार्षिक बिक्री 3.02 मिलियन यूनिट तक पहुंच गया है, जो ब्रांड को अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं में से एक बनाती है। BYD धीरे-धीरे अपनी ग्लोबल मार्केट का विस्तार कर रही है। विदेश में BYD की नई पैसेंजर कारों की बिक्री में वृद्धि देखी जा रही है, जो 240,000 यूनिट से ज्यादा है। यह साल-दर-साल की 337% की वृद्धि है। BYD न्यू पैसेंजर कारों को थाईलैंड, ब्राजील, उज्बेकिस्तान और हंगरी में स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के साथ 64 देशों में पेश कर रही है।
जल्द लॉन्च होगी तीन नई EV
5-Door Mahindra Thar भारतीय बाजार में कब होगी लॉन्च? कंपनी ने खुद बताया
दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करने वाली चीनी कंपनी BYD भारत में तीन नई EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल में ही कंपनी ने अपनी मोस्ट अवेटेड BYD सील इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया है। अब कंपनी भारतीय मार्केट में 3 इंपोर्टेड इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर सकती है, जो भी BYD Tang, Seal U और Sea Lion होगी। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसके बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।