क्या पति की संपत्ति को बेच सकती है पत्नी, High Court ने सुनाया बड़ा फैसला

High Court : कोर्ट में संपत्ति को लेकर आए दिन नए मामले आते रहते हैं। तो हाईकोर्ट में पति-पत्नी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें हाईकोर्ट ने इस बात पर फैसला सुनाया कि पत्नी अपने पति की संपत्ति बेच सकती है या नहीं। आपको बता दें कि इस महिला का एक बच्चा है और महिला के पास कमाई का कोई जरिया भी नहीं है। तो चलिए नीचे खबर में जानते है हाईकोर्ट ने इस मामले पर क्या फैसला सुनाया है.
 

NEWS HINDI TV, DELHI: दिल्ली( Delhi ) के एक अदालत ने नाबालिग बच्चे की परवरिश के लिए मां को पति की पैतृक संपति( ancestral property ) बेचने की अनुमति दी है। हालांकि अदालत ने प्राप्त रकम की पाई-पाई का हिसाब अदालत के समक्ष पेश करने को जरूरी बताया।

द्वारका स्थित अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सचिन जैन की अदालत ने अपने फैसले में कहा कि बच्चे की पैतृक संपति को बेचने से मिले रकम को मां को राष्ट्रीकृत बैंक में फिक्स्ड डिपोजिट( FD ) करना होगा। साथ ही यह भी देखना होगा कि किस बैंक( Bank ) से इस रकम पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है। अदालत ने यह भी कहा कि इस राशि से अगर वैकल्पिक रिहायशी या व्यावसायिक जगह खरीदी जाती है तो इसकी जानकारी मां को अदालत को देनी होगी। जब तक बच्चा बालिग नहीं हो जाता, बेची गई पैतृक संपति से प्राप्त राशि खर्च का हिसाब देना होगा।

FD के अपने आप नवीनीकरण की हो व्यवस्था-


अदालत ने कहा कि बच्चे की संपति से प्राप्त रकम को फिक्सड डिपोजिट( fixed deposit ) कराते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि बच्चे के बालिग होने तक इस एफडी का अपने आप नवीनीकरण होता रहे। साथ ही बच्चे की मां को छह महीने में बच्चे पर खर्च होने वाली रकम का ब्यौरा भी देने को कहा गया है। अदालत का कहना है कि नाबालिग बच्चों के मामले में फैसला देते समय उनके अधिकारों की रक्षा करना न्यायिक अधिकारी का काम होता है।


आर्थिक तंगी का हवाला दे अधिकार मांगा-


महिला ने कोर्ट( High court ) को बताया कि उसका बच्चा 12 साल का है। उसके पिता की मौत 2013 में उस वक्त हो गई थी, जब बच्चा चार साल का था। महिला का कहना था कि वह घरेलू महिला है और बच्चे को अच्छी परवरिश देना चाहती है। लेकिन पैतृक संपति के अलावा कमाई का कोई और संसाधन नहीं है। पैतृक संपति करीब एक करोड़ रुपये की है। वहीं एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में उक्त संपति की कीमत 80 लाख रुपये बताई थी। अदालत ने संपत्ति बेचने की अनुमति दी।