kisaan aandolan के चलते छात्रों के लिए CBSE ने जारी की नई एडवाइजरी, जानिए पूरी डिटेल

CBSE exam 2024 : आपको बता दें कि हाल ही में किसान आंदोलन के चलते सीबीएसई (CBSE) के छात्राओं के लिए जरूरी खबर आई हैं। दरअसल, CBSE बोर्ड ने छात्राओं के लिए नई एडवाइजरी जारी की हैं। जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी नीचें खबर में...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: सीबीएसई (CBSE) 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. जिसमें देश और विदेश से तकरीबन 39 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं राजधानी दिल्ली में परीक्षा के लिए 877 केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 5,80,192 स्टूडेंट्स एग्जाम देने बैठेंगे. परीक्षा से पहले सीबीएसई ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए दिल्ली के छात्रों से खास अपील की है.

बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी, ऐसे में बोर्ड ने सभी छात्रों से कहा है कि वे सीबीएसई (CBSE) बोर्ड परीक्षा टाइमिंग का ध्यान रखते हुए 10 बजे तक केन्द्र में पहुंच जाएं. वहीं दिल्ली के छात्रों के लिए खास निर्देश देते हुए कहा है कि, वहां पर उत्पन्न मौजूदा परिस्थितियों के कारण छात्र घर से और जल्दी निकलें. गौरतलब है कि किसान आंदोलन (kisaan aandolan) के चलते दिल्ली में कुछ जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. इसी संबंध में बोर्ड ने कहा कि, ‘राजधानी में यातायत संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जिससे छात्रों को केन्द्र पर पहुंचने में देरी हो सकती है. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने घरों से जल्दी निकलें.’

मेट्रो से सफर की दी सलाह:

साथ ही सीबीएसई ने अपनी एडवाइजरी में दिल्ली के छात्रों को मेट्रो से सफर करने की सलाह दी है. ट्रैफिक संबंधी समस्या को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने कहा है कि, परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी जाती है, जो सुचारू रूप से चल रही है. साथ ही बोर्ड ने अन्य राज्य के छात्रों के लिए भी कहा है कि वे स्थानीय परिस्थिति, ट्रैफिक, मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 10 बजे या उससे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने की योजना बनाएं, क्योंकि इसके बाद किसी भी छात्र को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.