Cheapest Mid-size SUV : इस कार ने दी Hyundai Creta और Kia Seltos को करारी पछाढ़, बनी देश की सबसे सस्ती SUV

Cheapest Mid-size SUV : हर रोज़ कंपनियां नई-नई कारें लॉन्च कर रही है। जैसे-जैसे कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है वैसे ही आए दिन कारें लॉन्च हो रही है। आजकल मार्किट में Hyundai Creta और Kia Seltos की काफी डिमांड है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है, एक ऐसी एसयुवी के बारे में जिसने इन दोनों कारों को पीछे छोड़ दिया है।

 

NEWS HINDI TV, DELHI : हाल ही के दिनों में भारत में एसयूवी मार्केट तेजी से आगे बढ़ रही है. आए दिन नए एसयूवी मॉडल्स लॉन्च होते रहते हैं. ब्रिटिश ऑटो ब्रांड एमजी मोटर ने MG Astor का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. अब ये देश की सबसे सस्ती मिड-साइज एसयूवी बन गई है. एस्टर के सबसे सस्ते स्प्रिंट मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 9.98 लाख रुपये है. भारत में इस कार का मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी एसयूवी से होता है. एमजी ने एस्टर को कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है.


MG Astor अब भारत की सबसे सस्ती मिड-साइज एसयूवी (Most Affordable Mid-Size SUV) बन गई है. ब्रिटिश कार कंपनी इसे पांच वेरिएंट में बेचती है, जिसमें स्प्रिंट, शाइन, सेलेक्ट, शार्प प्रो और सेवी प्रो शामिल हैं. इससे पहले ये कार स्टाइल, स्मार्ट, शार्प और सेवी ट्रिम में मिलती थी. नया स्प्रिंट वेरिएंट केवल नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है.


MG Astor हुई 83 हजार रुपये सस्ती


आपको बता दें कि Astor के सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत 83,000 रुपये कम हो गई है. इससे पहले 10.81 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस वाला स्टाइल सबसे सस्ता वेरिएंट था. MG अब तक टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन को तीन ट्रिम में बेचती थी, जो अब सिर्फ सबसे महंगे Savvy Pro ट्रिम में मिलेगा. एस्टर भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक मानी जाती है.


2024 MG Astor के फीचर्स


अगर 2024 MG Astor के नए फीचर्स की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, ऑटो डिमिंग IRVM जैसी खूबियां मिलेंगी. सबसे सस्ते वेरिएंट में LED हेडलैंप, DRLs, डुअल-टोन इंटीरियर, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


2024 MG Astor का इंजन


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई एस्टर के स्पेसिफिकेशंस (Specifications of Aster) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ये एसयूवी 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन की पावर के साथ आती है. पावर ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैनुअल और 8 स्टेप CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा 1.3 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है. इसके लिए 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा.