Delhi Nightlife : अगर दोस्तों के साथ करना चाहते हैं नाइट आउट, तो दिल्ली की इन खास जगहों की नाइटलाइफ होती हैं बेहद रंगीन 

Best Night Clubs in Delhi : अगर आप अपने दोस्तों के साथ दिल्ली में घुमने गए हुए हैं और दोस्तों संग नाइट आउट (night out) करना चाहते हैं। तो आपको बता दे कि वैसे तो दिल्ली में पार्टी करने वालों के लिए कई जगहें हैं। लेकिन ये पांच जगहें ऐसी हैं जहां आप दिन हो या रात, हर वक्त दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। इन पांच जगहों पर आप अपनी गर्लफ्रेंड या दोस्तों के साथ पूरी रात मौज-मस्ती कर सकते हैं। और दिल्ली की इन जगहों पर पुलिस की भी टेंशन नहीं हैं। जानिए विस्तार से-
 

NEWS HINDI TV, DELHI : दिल्ली में पार्टी करने वालों के लिए वैसे तो कई जगहें हैं, लेकिन ये पांच जगहें ऐसी हैं जहां आप दिन हो या रात, हर वक्त दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। इन पांच जगहों पर आप अपनी गर्लफ्रेंड, ऑफिस के सहकर्मियों या पारिवारिक दोस्तों के साथ पूरी रात मौज-मस्ती कर सकते हैं। इन जगहों की खास बात यह है कि यहां आपको दिल्ली पुलिस की ओर से कोई रोक-टोक नहीं होगी। दिल्ली की इन पांच जगहों पर आप पूरी रात मौज-मस्ती कर सकते हैं। मुंबई और गोवा छोड़िए, विदेश में इन पांच जगहों पर मिलेगा नाइट क्लब का मजा...

दिल्ली सरकार ने पिछले साल ही राजधानी में विभिन्न दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खुले रहने का लाइसेंस जारी किया था। इनमें रेस्तरां और कुछ नाइट क्लब भी शामिल थे. आपको बता दें कि चाहे सर्दी हो या गर्मी, लोग शाम पांच बजे से लेकर देर रात तक पार्टियों का आनंद लेना पसंद करते हैं। खासकर सप्ताहांत के दौरान, दिल्लीवासी नाइट क्लबों या रेस्तरां में दोस्तों के साथ भोजन करना पसंद करते हैं।

दिल्ली के पांच बेस्ट नाइट क्लब:

यह तो सच हैं कि बाहर से आने वाले लोग भी महानगर की लाइफ देखना पसंद करते हैं. ऐसे में ये लोग अपने रिश्तेदार और दोस्तों से दिल्ली के नाइट क्लबों के बारे में जानना चाहते हैं. ऐसे लोगों के जानकारी में बता दूं कि दिल्ली-एनसीआर में वैसे तो कई ऐसे जगह हैं, जहां आप रात को पार्टी का आनंद ले सकते हैं. लेकिन, दिल्ली के इन पांच स्थानों पर जाकर पूरी रात पार्टी और दोस्तों के साथ मजा करने का आनंद अलग ही है.


आपको बता दे कि नई दिल्ली इलाके के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का क्लब बीडब्ल्यू में आपको खाना के साथ-साथ ड्रींक की अच्छी व्यवस्था मिलेगी. यहां की डीजे अच्छी मानी जाती है. इस क्लब में आप तकरीबन सारी रात दोस्तों के साथ आनंद ले सकते हैं.

ग्रेटर कैलाश के लिट बार और रेस्टोरेंट में दक्षिणी दिल्ली और गुरुग्राम के लोग ज्यादा की संख्या में आते हैं. यहां आपको आटालियर फूड के साथ-साथ कॉकटेल और मॉकटेल पूरी रात मिलेगा. अगर आप ड्रींक करने के साथ-साथ खाना भी अच्छा खाना चाहते हैं तो यह ऑफ्शन आपके लिए बेस्ट है. मस्जिज मोठ के पास यह रेस्टोरेंट है. यहां पूरी रात एंजॉय करने का दो लोगों का खर्चा तकरीबन 5000 रुपये आता है.

लोधी रोड स्थित द इलेक्ट्रिक रूम की गिनती देश के बेस्ट क्लबों में होती है. शनिवार और रविवार की रात को यहां खूब भीड़ जुटती है. इस क्लब में आप कॉकटेल और मॉकटेल दोनों का मजा तकरीबन 10000 के खर्चे पर ले सकते हैं.

दिल्ली एरोसिटी के पास द हॉन्ग कॉन्ग क्लब भी दिल्ली के बेस्ट क्लबों में शामिल है. आप इस क्लब में नाचने गाने के साथ-साथ विदेशी खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं. आपको इस क्लब में विदेशी खानों का भरमार मिलेगा. विदेशी लोग भी इस क्लब में आते हैं. इस क्लब में दो लोगों का खर्चा तकरीबन 10, 000 के आसपास बनता है. यह क्लब भी पूरी रात खुली रहती है.


न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में ही एक और प्लेबॉय क्लब न्यू दिल्ली काफी फेमस क्लब है. यहां भी आप पूरी रात पार्टी कर सकते हैं. यहां पर आप दोस्तों के साथ लजीज व्यंजन के साथ-साथ अच्छे ब्राांड का ड्रींक कर सकते हैं. दो लोगों का खर्चा तकरीबन 5000 के आसपास आता है.