सिर्फ 1 लाख में घर ले आइए Hyundai Exter, हर महीने बस इतनी चुकानी होगी EMI

Hyundai Exter : आजकल लगभग सभी चीजे लोग EMI पर खरीदने लगे है। यह महंगी चीज़ों को खरीदने का एक सरल जरिया है। अगर आप भी कार खरीदना चाहते है तो हम आपको बता दें कि हुंडई की एक्सटर कार जिसमें कि काफी धांसू फीचर्स मिल रहे है और सबसे खास बात यह है कि हुंडई की यें कार सिर्फ 1 लाख में मिल रही। यह कार अपने शानदार लुक की वजह से धीरे-धीरे काफी पॉपलुर भी हो रही है।

 

NEWS HINDI TV, DELHI : हुंडई एक्सटर भारत में अपनी धांसू लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है। सेफ्टी के मामले में भी यह गाड़ी काफी अच्छी है। हुंडई एक्सटर (Hyundai Exeter) की एक्स शोरूम प्राइस 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है।  यह गाड़ी टाटा पंच (Tata Punch) और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) जैसी माइक्रो एसयूवी को टक्कर देने आई है।


हर महीने बिकती है 7-8 हजार यूनिट


हुंडई एक्सटर (Hyundai Exeter sale in India) की 6 महीने से कम समय में एक लाख से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी है और हर महीने इसकी 7-8 हजार यूनिट बिक जाती है। अब जरा कीमत और खासियत की बात कर लें तो इस माइक्रो एसयूवी को भारत में EX, S, SX, SX (O) और SX (O) Connect जैसे ट्रिम के 17 वेरिएंट्स में बेचा जाता है और इनकी एक्स शोरूम कीमतें 6.13 लाख रुपये से लेकर 10.28 लाख रुपये तक है।

माइलेज व फीचर्स


हुंडई की यह कार पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन में है। वहीं, फ्यूल एफिसिएंसी की बात करें तो एक्सटर पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज (Hyundai Exeter Mileage)19.4 kmpl तक एक्सटर सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 27.1 km/kg तक है। फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, डैशकैम, वॉयस कमांड वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत और भी काफी सारे फीचर्स मिलते हैं।


हुंडई एक्सटर फाइनैंस (Hyundai Exeter Finance) की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट एक्सटर ईएक्स पेट्रोल मैनुअल की एक्स शोरूम प्राइस 6.13 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 6,55,696 रुपये है। इसमें इंश्योरेंस चार्ज शामिल नहीं है। आप अगर एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के बाद एक्सटर ईएक्स को फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 5,55,696 रुपये लोन लेना होगा। मान लीजिए कि लोन की अवधि 5 साल तक की और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर ग्राहकों को अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 11,535 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। एक्सटर के बेस मॉडल को फाइनैंस कराने पर ऊपरी शर्तों के मुताबिक 1.36 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exeter) के तीसरे सबसे सस्ते मॉडल एक्सटर एस मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट (Exeter S manual petrol variants Price) की एक्स शोरूम प्राइस 7.50 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 8,02,821 रुपये है। इसमें इंश्योरेंस चार्ज शामिल नहीं है। आप अगर एक्सटर एस को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 7,02,821 रुपये कार लोन लेना होगा। आप अगर 5 साल तक के लिए लोन कराते हैं और लोन 9 फीसद ब्याज दर पर मिलता है तो फिर अगले 60 महीने तक आपको 14,589 रुपये मासिक किस्त, यानी ईएमआई (EMI) के रूप में चुकाने होंगे। एक्सटर एस पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर ऊपरी शर्तों के अनुसार 1.72 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

Disclaimer: Exter फाइनैंस (Exter Finance) कराने से पहले आप नजदीकी हुंडई मोटर शोरूम में जाकर फाइनैंस डिटेल्स जरूर जान लें। वहां आपको कुछ अंतर दिख सकता है।