Hill Station : भारत के ये 5 शानदार हिल स्टेशन हैं सबसे महंगे, यहां की खूबसुरती मोह लेगी मन

Expensive Hill Station : यह तो आप जानते हैं कि अक्सर लोग छुटि्टयां होने पर घूमने का प्लान बनाते है। आप यह भी जानते ही होगें की ज्यादयतर लोगो को हिल स्टेशनस पर जाना पसंद करते है। इसलिए हम आपको अपनी इस खबर में ऐसे 5 हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जो अपनी खूबसूरत वादियों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है।
 

NEWS HINDI TV, DELHI: जब भी घूमने की प्लानिंग (travel planning) करते हैं, तो सबसे पहले आपके दिमाग में क्या आता है? हमारे हिसाब से बजट, क्योंकि यही एक अहम चीज है जिसकी योजना हम सभी सबसे पहले करते हैं। अगर बात करें हिल स्टेशनों की तो कुछ जगह ऐसी हैं, जो एक अच्छे टूर की तरह महंगी पड़ती हैं। फिर चाहे वो मनाली हो या कसोल या फिर साऊथ या नार्थ का कोई हिल स्टेशन।

अगर आप घूमना चाहते हैं, लेकिन कुछ अच्छी जगह देख रहे हैं, तो भारत के इन हिल स्टेशनों (Hill Stations) को लिस्ट में शामिल कर सकते हैं, बस ध्यान रखें इन जगहों पर आपको मोटे पैसे खर्च करने पड़ेंगे। तो चलिए फिर आपको लिस्ट बताते हैं।

1. शिलांग (Shillong)-

शिलांग (Shillong) मेघालय की राजधानी है, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और शुद्ध वातावरण के लिए मशहूर है। ये शहर खास तौर पर अपने चाय के बागानों और हरी-भरी घाटियों के लिए जाना जाता है। गर्मियों के महीने किसी ठंडी जगह पर घूमने के लिए शिलॉन्ग से बढ़िया जगह और कोई नहीं मिल सकती। शिलांग भारत का सबसे बेस्ट हिल स्टेशन है, जहां सबसे ज्यादा बारिश भी देखने को मिलती है। शिलांग को भारत के 5 फेमस हिल स्टेशनों में गिना जाता है, जो पर्यटकों को अपनी प्रकृति से आकर्षित करता है। शिलांग में घूमने का खर्च आपका 20 से 25 हजार रुपए आएगा।


2. पोनमुडी (Ponumudi)-

पोनुमुडी (Ponumudi) केरल का एक बेहद ही खूबसूरत पहाड़ी शहर है, ये पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए फेमस है। यहां पर्यटकों के लिए अद्भुत वन्य जीवन, स्मारक मंदिर, रिजॉर्ट्स जैसी बढ़िया जगह मौजूद हैं। यात्रा करने का सबसे बढ़िया समय मानसून के बाद है, क्योंकि इस दौरान मौसम शांत और खुशनुमा रहता है और चारों ओर हरी-भरी घाटियां, नदियां, झीलें आदि आकर्षण देखने को मिलते हैं। पोनमुडी घूमने के लिहाज से महंगा हिल स्टेशन, यहां भी आपको 20 या उससे भी ऊपर का खर्च आ सकता है।

3. कुफरी (Kufri)-

कुफरी (Kufri) शिमला में मौजूद एक खूबसूरत हिल स्टेशन शहर है, और जिसे छुट्टी पर घूमने के लिए सबसे आकर्षक और खुबसूरत जगहों में जाना जाता है। पहाड़ी शहर में आपको झीलें, नदियां, झरनें, रिजॉर्ट्स, जैसी कई मजेदार एक्टिविटीज देखने को मिल जाएंगी। यहां स्कूबा डाइविंग कैंपिंग, ट्रैकिंग, स्कीइंग, घुड़सवारी जैसी कई रोमांचक और एडवेंचर एक्टिविटीज हैं। यहां घूमने का खर्च आपको 15 हजार या थोड़ा इससे ऊपर भी पड़ सकता है।


4. खज्जियार झील (Khajjiar Lake)-

खज्जियार झील (Khajjiar Lake) भारत में देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, खास रूप से तब जब आप ऐसी जगह को देखना चाहते हो जहां शांति हो, हनीमून मनाने के लिए ये जगह कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय है। ये झील हिमाचल प्रदेश के जिले में मौजूद है, यहां पहुंचने से लेकर घूमने तक 15 से 20 हजार तक का खर्च आएगा।

5. मसूरी (Mussoorie) -

मसूरी (Mussoorie) को भारत के सबसे महंगे हिल स्टेशनों में गिना जाता है और ये पहाड़ों, नदियों, झीलों, पहाड़ी जगहों की प्राकृतिक सुंदरता और ट्रेकिंग पैराग्लाइडिंग, वाटर स्पोर्ट्स, हाइकिंग जैसी एक्टिविटीज भी यहां करवाई जाती हैं। मसूरी में घूमने के दौरान आपको 10 से 11 हजार रुपए लगेंगे।