hyundai की ये 7 सीटर कार देगी कम कीमत मे SUV वाले मजे, मिलेगे बेहद खास फीचर्स

Best Budget SUV For Family : अगर आप भी SUV लेने की सोच रहे है लेकिन आपका बजट कम है तो हम आपको बताने वाले है hyundai की उस कार के बारे में जिससे हमे कम बजट में मिलेंगे SUV वाले फिचर्स। जो कि भारतीय बाजार में एसयूवी गाड़ियों मे डिमांड में चल रही है। पूरी जानकारी के लिए खबर मे पढ़े।

 

NEWS HINDI TV, DELHI : पिछले कुछ साल के आंकड़ों को देखें तो भारतीय बाजार में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अब लोग हैचबैक के बजट (hatchback budget) को बढ़ाकर एसयूवी खरीद रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में 7-12 लाख रुपये की गाड़ियों की सबसे ज्यादा डिमांड है। यही वजह है कि ब्रेजा, बलेनो और स्विफ्ट जैसे मॉडलों की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है। हालांकि, बलेनो और स्विफ्ट(Baleno and Swift)  जैसी कारें कई लोगों के बजट से बाहर होती हैं। ऐसे में बाजार में 7 लाख रुपये से कम कीमत में एसयूवी के बहुत ही कम ऑप्शन हैं।


कम बजट में एसयूवी (SUV in low budget) की चाह रखने वाले लोगों की इसी समस्या को समझते हुए, हुंडई ने हाल ही में एक ऐसी कार लॉन्च की है जो लॉन्च तो एक हैचबैक की कीमत पर हुई है लेकिन इसकी सारी खूबियां एक एसयूवी वाली हैं। इस किफायती एसयूवी में कंपनी ने ग्राहकों के सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा है और कई फीचर्स लोअर वेरिएंट में भी स्टैंडर्ड (Standard even in lower variants) तौर पर दिए हैं।


कैसी है ये एसयूवी?


यहां हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) एसयूवी के बारे में जिसे 6 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। आइए जानते हैं मिडिल क्लास फैमिली के लिए इस एसयूवी को एक हैचबैक से बेहतर क्यों कहा जा रहा है।


बेस वेरिएंट भी कई फीचर्स से लैस


हुंडई एक्सटर को 7 वेरिएंट EX, EX(O), S, S(O), SX, SX(O) और SX(O) में लाया गया है। कंपनी इस एसयूवी पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है। इसके साथ 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी का भी विकल्प है। यह माइक्रो एसयूवी 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन एक्सटीरियर पेंट में उपलब्ध है।

मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स


हुंडई एक्सटर में 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4।2-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। यह अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जिसमें वॉइस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जा रहा है। कार के स्टैंडर्ड फीचर्स में डुअल कैमरा डैशकैम, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, टीपीएमएस, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं जो सभी वेरिएंट में मिल रहे हैं। यह कार 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है।


खूब बचाएगी पेट्रोल


हुंडई एक्सटर में 1।2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 81 बीएचपी की पॉवर और 4000 आरपीएम पर 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसे सीएनजी वर्जन में भी पेश किया है। सीएनजी में यह इंजन 68 बीएचपी की पॉवर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पेट्रोल वेरिएंट में एक्सटर की माइलेज 19।4kmpl है, जबकि सीएनजी में ये एसयूवी 27।1 km/kg की माइलेज दे सकती है।