Hyundai की इस SUV ने मार्केट में मचाया तहलका, जानिए हर वेरिएंट की कीमत और खासियत
Hyundai car : अगर आप कोई कार खरीदने की सोच रहें हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं कंपनी ने एक ऐसी कार लांन्च की हैं जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से भी कम हैं. और ये आपके बजट में भी हैं आइए जानें है इस की कीमत और फीर्चस से जुड़ी पूरी डिटेल ।
NEWS HINDI TV, DELHI : Hyundai सालों से भारतीय ग्राहकों की जरूरत और बजट का ध्यान रखते हुए मार्केट में कारें लॉन्च करती रही है और हाल ही में भी कंपनी ने ऐसी एक धाकड़ SUV को मार्केट में उतारा है जिसने आते ही धमाल मचा दिया है। दरअसल ये SUV हुंडई की एक्स्टर है, जिसे माइक्रो एसयूवी भी कहा जा रहा है।इसकी कीमत 8 लाख रुपये से भी कम हैं. ये एसयूवी ग्राहकों में बजट में आसानी से फिट हो सकती है।कंपनी के SUV लाइनअप में ये सबसे सस्ता मॉडल है।ऐसे में आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इस एसयूवी के टॉप से लेकर बॉटम, हर वेरिएंट की कीमत और उसकी खासियत के बारे में बताएंगे जिससे आप इसे खरीदने के दौरान कोई गलती ना करें और आपका नुकसान ना हो।
टोटल कितने वेरिएंट हैं मार्केट में मौजूद -
Hyundai Exter को कुल मिलाकर 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट शामिल हैं. मिड-स्पेक S और SX ट्रिम्स को सीएनजी किट के साथ भी लिया जा सकता है. हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83PS/114Nm) मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT से जोड़ा गया है. यह 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी विकल्प (69PS/95Nm) के साथ आता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Hyundai Exter के सभी वेरिएंट्स की कीमतें -
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - EX: 5,99,900 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - EX (O): 6,24,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - S: 7,26,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - S (O): 7,41,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - S: 7,96,980 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX: 7,99,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX Dual Tone: 8,22,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX (O): 8,63,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX: 8,67,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX Dual Tone: 8,90,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX (O) Connect: 9,31,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX (O): 9,31,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX (O) Connect Dual Tone: 9,41,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX (O) Connect: 9,99,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX (O) Connect Dual Tone: 10,09,990 रुपये
1.2 l Kappa Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual EXTER - S CNG: 8,23,990 रुपये
1.2 l Kappa Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual EXTER - SX CNG: 8,96,990 रुपये