IAS Love Story : महिला IAS विधायक को दे बैठी थी दिल, ऐसे शुरू हुआ प्यार का सिलसिला
NEWS TV HINDI : ऐसी स्टोरी भी आप भारत में देख सकते हैं. ये स्टोरी केरल कैडर की IAS दिव्या एस अय्यर और कांग्रेस के विधायक केएस सबरीनाधन की है. इनका मिलना कोई आसान नहीं था क्योंकि वह दौर 2007 का था. उस समय न तो सोशल मीडिया (social media) पर लोग एक्टिव रहते थे. फिर भी उन्होंने कैसे उनसे संपर्क किया. आइए जानते हैं.
ऐसे आए रिलेशन में
MLA केएस सबरीनाधन और IAS दिव्या एस अय्यर की लव स्टोरी (Love Story) तिरुवनंतपुरम से शुरू होती है. जहां उनकी पहली बार मुलाकात हुई थी. ये बात सामने आई थी जब केएस सबरीनाधन ने 2007 में फेसबुक पर अपना रिलेशनशिप स्टेटस को बदला और उन्होंने उसे कमिटेड कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि जब हम थोड़ा करीब आए तो फील होने लगा कि लाइफ के प्रति हमारा नजरिया, विचार और पसंद दोनों की काफी हद तक एक जैसी हैं. इसलिए हमने अपने परिवार वालोंं के आशीर्वाद से शादी करने के बारे में फैसला ले लिया है.
ये भी पढ़े -Employees Salary Hike: कर्मचारियों की सैलरी में होगा बंपर इजाफा, होली से पहले मिलेगी बड़ी खुशखबरी
कौन हैं IAS दिव्या एस अय्यर
आपको बता दें कि IAS दिव्या एस अय्यर केरल कैडर की ऑफिसर हैं. वे IAS अधिकारी बनने से पहले MBBS की पढ़ाई कर रही थीं. उनके पिता ISRO में अधिकारी रह चुके हैं. IAS दिव्या को शास्त्रीय संगीत पसंद है. वे 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं. वे तब चर्चा में आई थीं जब उनका एक डांस वीडियो(Dance Video) वायरल हुआ था. कुछ महीनों पहले उनक फोटो वायरल हो गई थी. जिसमें वह अपने बेटे को गोद में रखकर प्रोग्राम में स्पीच दे रही थीं.
ये भी पढ़े - Sapna Choudhary New Dance: फिट सूट में कातिलाना डांस से सपना ने हिलाई स्टेज!
कौन हैं केएस सबरीनाथन
सबसे पहले विधायक की बात करते हैं. केएस सबरीनाथन असेंबली स्पीकर(assembly speaker) और दिवंगत कांग्रेस नेता जी कार्तिकेयन के बेटे हैं. वे 2015 में MLA बने थे. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 31 साल थी. इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड बनाया था. उस वक्त सबसे कम उम्र के विधायक बनने का रिकॉर्ड उनके नाम था. आपको बता दें कि वे इस समय यूथ कांग्रेस के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट(vice president) हैं. उन्होंने मैनेजमेंट ग्रेजुएशन किया है और वे पॉलिटिक्स में आने से पहले बेंगलुरु में काम कर चुके हैं. जब 2015 में उनके पिता जी की मृत्यु हुई थी तो उसके बाद वह पॉलिटिक्स में सक्रिय हुए और उपचुनाव जीते.