दिल्ली NCR के इस इलाके में जमीनों के रेट में बढौतरी, एकदम 30 प्रतिशत की हुई वृद्धि

दिल्ली एनसीआर के इलकों में जमीन के रेटों में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि सेक्टरों में जमीन 70 हजार रूपये प्रति वर्ग गज जमीन की रजिस्ट्री की जा रही है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं। 

 

NEWS HINDI TV, DELHI : फरीदाबाद जिले में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में जमीन 30 फीसदी तक महंगी हो गई है। इसी माह चार अप्रैल को जिला प्रशासन ने नए सर्किल रेट बढ़ा दिए हैं। नए दाम पर सभी तहसीलों में अब जमीन की रजिस्ट्री की जा रही है। 

 

 

 

 

 

 


खासतौर से दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे के साथ लगते हुए सेक्टरों के दर ज्यादा बढ़ा दी गई हैं। सेक्टर में 70 हजार रुपये तक प्रति वर्ग गज जमीन की रजिस्ट्री की जा रही है। इसके अलावा ग्रेटर फरीदाबाद इलाके में सर्किल दर 50 फीसदी तक बढ़ाई गई है। यहां भी जमीन की रजिस्ट्रीकरण 50 हजार रुपये प्रति वर्ग गज तक है।


गुरुग्राम हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के नए सेक्टर 104, 105, 106, 109, 110, 111, 112, 113, 114 और 115 में अब सर्किल रेट 25 हजार 500 से बढ़कर 36 हजार रुपये होगा।

1990 से पहले आवंटित फ्लैट आवंटन मूल्य का 50 प्रतिशत


 1991 से 2000 तक आवंटित फ्लैट आवंटन मूल्य का 20 प्रतिशत

2001 से 2011 तक आवंटित फ्लैट कुल आवंटन मूल्य का 10 प्रतिशत

 2011 के बाद से आवंटित फ्लैट कुल आवंटन मूल्य का 5 प्रतिशत

 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए ट्रांसफर चार्ज 30,000 रुपये

एलआईजी फ्लैटों के लिए ट्रांसफर चार्ज 60,000 रुपये

 एमआईजी फ्लैटों के लिए ट्रांसफर चार्ज रु 1,00,000


 एचआईजी फ्लैटों के लिए ट्रांसफर चार्ज 1,50,000 रुपये

गाजियाबाद इंदिरापुरम, कौशांबी और मधुबन बापूधाम की संपत्तियों को छोड़कर जीडीए ने अन्य क्षेत्र की नौ साल से अन्य क्षेत्र की संपत्तियों के सेक्टर रेट नहीं बढ़ाए हैं। बता दें कि जीडीए 2014 से अपनी संपत्तियों के सेक्टर रेट फ्रीज करता आ रहा है। इसमें सबसे कम बाल्मीकि कुंज का 13 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर है, जबकि सबसे अधिक सेक्टर रेट कौशांबी का करीब 90 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर है।