Indian currency : अगर आपके पास भी है 500 रूपए का ये नोट तो पढ़ लें ये खबर, RBI ने बताई इसकी सच्चाई 

indian money : देश में आज नकली नोटों के मामले बढ़ते जा रहे हैं और सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी सरकार इन नोटों पर काबू नहीं पा सक रही।  हाल ही में सोशल मीडिया पर 500 रूपए के इन नोटों को लेकर खबरें आ रही है और RBI ने इनके बारे में जानकारी देते हुए इनकी सच्चाई बताई है।  आइये जानते हैं इसके बारे में 

 

News Hindi TV, Delhi : देश में 500 रूपए को नोट को लेकर हर रोज़ नई से नई खबरें सामने आती रहती है जो लोगों को काफी परेशान कर देती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसके साथ 500 रुपये के एक नोट की तस्वीर भी साझा की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इस तरह का नोट अगर आपके पास है, तो यह फर्जी है। इतना ही नहीं मैसेज के जरिए जनता से अपील की जा रही है कि इस तरह के नोटों को स्वीकार ना करें। हालांकि, जब इस पूरे मामले की जांच की गई तो सच सामने आया।

क्या था मामला

bank privatization : सरकार इन 5 बैंक को करने जा रही प्राइवेट, चेक करें कहीं ये आपका बैंक तो नहीं


500 रुपये के नोट के साथ एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें कहा गया है, '* निशान वाले 500 के नोट मार्केट में चल रहे हैं। ऐसे नोटों को IndusInd Bank से लौटाया गया है। यह फर्जी नोट है। आज भी एक ग्राहक से ऐसे 2-3 नोट प्राप्त हुए, लेकिन सतर्क होने के चलते तत्काल लौटा दिए गए। ग्राहक का भी यह कहना है कि यह नोट उसे किसी ने दिया था।'


आगे लिखा गया है, 'सतर्क रहें। बाजार में फर्जी नोटों लेकर घूम रहे लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है।' वायरल पोस्ट में जो 500 के नोट की तस्वीर साझा की गई है, उसमें नोट के नंबर के बीच * का निशान बना हुआ है।

bank privatization : सरकार इन 5 बैंक को करने जा रही प्राइवेट, चेक करें कहीं ये आपका बैंक तो नहीं


क्या है सच्चाई
PIB यानी प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरों की तरफ से इसका खंडन किया गया है। PIB के आधिकारिक 'X' हैंडल पर '*' निशान का सच भी बताया गया है। PIB ने लिखा, 'क्या आपके पास * निशान वाला 500 रुपये का नोट है? क्या आप भी चिंतित है कि यह फर्जी है? चिंता ना करें। ऐसे नोटों को नकली बताने वाला संदेश झूठा है। स्टार * के निशान वाले 500 रुपये के नोट दिसंबर 2016 से चलन में हैं।'