Indian railway : अब बिना टिकट भी कर सकते ऐन ट्रेन में सफर, बस जान लें ये नियम 

ट्रेन में आये दिन आये दिन करोड़ों यात्री सफर करते है और बहुत सारे ऐसे यात्री भी होते है जो बिना टिकट सफर करते है पर पकड़े जाने पर उन्हें तगड़ा जुर्माना देना पड़ता है।  पर क्या आप जानते है की आप ट्रेन में बिना टिकट भी सफर कर सकते है और इसके लिए TTE आपके ऊपर जुर्मना नहीं लगाएगा पर ऐसा करने से पहले आपको इन नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए।  आइये जानते हैं इनके बारे में 

 

News Hindi TV, Delhi : हम जब भी यात्रा करने के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यही आता है कि टिकट सस्ती हो या फिर बिना टिकट के सफर को पूरा कर लें। खैर, बिना टिकट के सफर करना नामुमकिन है, लेकिन हां, रेलवे के आए कुछ नए नियमों की मदद से रेल यात्रा आसान बना सकते हैं। अगर आपको किसी वजह से ट्रेन से जाना पड़ रहा है और टिकट मिलना मुश्किल है, तो अब से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन से सफर कर सकते हैं। रेलवे कुछ ऐसी सुविधाएं लेकर आया है, जिनकी मदद से आप बिना रिजवर्शेन के भी यात्रा कर सकते हैं।

Income tax saving tips : इन 4 तरीकों से बचेगा ढेर सारा टैक्स, 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते इनके बारे में

प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा करें -
अब आप प्लेटफॉर्म टिकट पर भी घूमना-फिरना कर सकते हैं। अगर आपका रिजर्वेशन नहीं हो रहा है और कहीं ट्रेन से ही जाना है, तो आप केवल प्लेटफॉर्म टिकट से भी ट्रेन का सफर कर सकते हैं। इसके बाद आप टिकट चेकर यानी टीटी के पास जाकर टिकट बनवा सकते हैं। यात्रियों की सुविधाओं के लिए ही रेलवे ने ये नए नियम निकालें हैं। बस इस बात एक ध्यान रखें कि आपको टिकट लेने के बाद तुरंत टीटी से टिकट बनवानी पड़ेगी।

सीट न होने पर फिर भी दिया जाएगा विकल्प -
अगर इस दौरान ट्रेन में सीट खाली नहीं है, तो चिंता मत करिए आप फिर भी यात्रा कर सकते हैं। रेलवे के नए नियमों के अनुसार, ट्रेन में सीट खाली न होने पर टीटीई आपको रिजर्व सीट देने मजा कर सकता है, लेकिन वे आपको यात्रा करने से नहीं रोक सकते। अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है, तो केवल 250 रुपए पेनाल्टी चार्ज लगेगा और इसके बाद आप अपने डेस्टिनेशन तक टिकट बनवा सकते हैं। इसके लिए आपकी ओर से किए टिकट की कीमत को काटकर बचा हुआ किराया वसूल किया जाएगा।

Income tax saving tips : इन 4 तरीकों से बचेगा ढेर सारा टैक्स, 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते इनके बारे में

प्लेटफॉर्म टिकट के नियमों के बारे में -
प्लेटफॉर्म टिकट आपको बस प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ही नहीं, बल्कि ट्रेन में चढ़ने के पात्र बनाती है। बस इसमें एक खास बात ये है कि आपको किराया उस केटेगरी वाली सीट का देना पड़ेगा, जिसमें आप सफर कर रहे हैं।

कब तक होती है सीट -
इस बात का भी ध्यान जरूर रखें कि अगर आपकी किसी कारण से ट्रेन छूट जाती है, तो टीटीई आपकी रिजर्व सीट को अगले दो स्टेशन तक किसी और को नहीं दे सकता। इससे आप अगले दो में कहीं भी अपनी ट्रेन पकड़ सकते हैं। लेकिन दो स्टेशन के बाद टीटीई RAC टिकट वाले यात्री को सीट अलॉट कर सकता है।