Love affair : पति से छुप छुपा कर, महिला ने देवर के साथ की शादी, फिर जो हुआ

love affair news : इस बात में कोई शक नहीं है की कोई भी रिश्ता छोटा नहीं होता, और ख़ास कर देवर और भाबी का रिश्ता माँ बेटे जैसा होता है। लेकिन दुनिया में ऐसे भी कई लोग हैं जिन्होंने ने इस रिश्ते को बदनाम कर रखा है। आईये अजन्ते हैं इस मामले के बारे में।  
 

News Hindi TV(नई दिल्ली)।  लोगो को जब एक पर एक चीज फ्री मिलती है तो वह बड़े ही खुश होते हैं. लेकिन यह केवल वस्तुओं (love affair)  के लिए ही हो तो बेहतर है. लेकिन आजकल यह बात लोगों पर भी अजमाई जा रही है. वह ऐसे की एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक ही महिला के दो – दो पति लेकिन वह भी अब उस महिला को अपनाने को तैयार नहीं हैं.

ऐसे में परेशान महिला पति के घर के सामने धरने पर बैठ गई है. जबकि दूसरे पति की कहीं और शादी होने वाली है. जानकारी के मुताबिक महिला का मायका समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल में है और ससुराल बेगूसराय जिले के छौराही ओपी क्षेत्र के बरदहा गांव में है. महिला अपने ससुराल बेगुसराय में ही धरना दे रही है, पुलिस को मौखिक रूप से इस घटना के बारे में जानकारी दे दी है, लेकिन लिखित आवेदन का अब भी इंतजार है.


बता दें कि समस्तीपुर जिले (extramarital affair) के रोसड़ा अनुमंडल की रहने वाली महिला का नाम गूंजा बताया जा रहा है. जिसकी शादी साल 2020 में बेगूसराय जिले के छौराही ओपी इलाके के बरदहा गांव रहने वाले राजकुमार पोद्दार के बड़े बेटे सनातन के साथ हुई थी. दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था. 2 साल वह एक साथ रहे, इस बीच गूंजा का अफेयर अपने देवर ऋतिक से चलने लगा. पति से अलग होने के बाद गूंजा ने ऋतिक से रोसड़ा में 25 जुलाई, 2022 को कोर्ट मैरिज कर ली. जिसके बाद वह दोनों एक किराए के मकान में रहने लगे.

दूसरी शादी की नहीं लगने दी भनक 
गूंजा का कहना हे कि देवर ऋतिक (love affair) ने उसे पत्नी बना लिया, लेकिन इसके बाद भी वह दूसरी शादी की तैयारियां कर रहा है. इस बात की भनक गूंजा को लगी तो उसने गुरुवार की रात को ही अपने ससुराल के सामने धरना कर लिया. ससुराल वालों ने उसे घर के अंदर नहीं आने दिया है, गांव वालों ने पूरी घटना पुलिस वालों को दी है.

OYO होटल में ठहरने से पहले अनमैरिड कपल जान ले ये बातें, पुलिस कभी नहीं करेगी परेशान