Love Story : जीजा के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी साली, थाने पहुंची बड़ी बहन, पुलिस के छूटे पसीने

Extra Marital Affair : आज हम आपको जीजा साली के प्रेम-प्रसंग का अजीबोगरीब मामला बताने वाले हैं जिसमें  साली अपने जीजा से शादी करने की जिद पर अड़ गई और इसके बाद बड़ी बहन थाने पहुंच गई। दरअसल ये मामला उत्‍तर प्रदेश के मेरठ का है। जानिये क्या है पूरा मामला- 

 

NEWS HINDI TV, DELHI : उत्‍तर प्रदेश ( Uttar Pradesh Love Story ) के मेरठ में दो बहनों का शादी को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया। यहां एक साली अपने ही जीजा ( jija sali love story ) से शादी करने की जिद पर अड़ गई। इस पर युवक की गर्भवती पत्नी भी थाने आ गई। वो अपने साथ जहर की पुड़िया लेकर आई थी और उसे खाकर आत्महत्या की धमकी देने लगी। पुलिस ने जीजा-साली को हिरासत में ले लिया है।


छोटी बहन को जीजा से हुआ प्यार-

मामला मेरठ के सुरूरपुर ( Sururpur of Meerut ) थाना इलाके का है। यहां के हर्रा कस्बे की रहने वाली युवती तीन दिन पहले अपने सगे जीजा के साथ ही फरार हो गई थी। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने सोमवार को दोनों को ढूंढ निकाला। इसके बाद थाने में साली ने जमकर हंगामा मचाया। फिर उसकी बहन यानी युवक की पत्नी भी वहां आ गई और खूब बवाल हुआ।

जीजा के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी साली-


जीजा-साली ( jija sali story ) दोनों एक दूसरे से शादी करने पर अड़े थे। इसी बीच युवक की गर्भवती पत्नी थाने आ धमकी। वह अपने साथ जहर की पुड़िया लेकर आई थी। उसने अपनी बहन से कहा कि अगर तू मेरे पति से शादी करेगी, तो मैं जहर खाकर जान दे दूंगी। साली को पुलिस और परिवार वालों ने खूब समझाया, लेकिन वो नहीं मानी। शादीशुदा बहन के विरोध करने के बाद भी वह जीजा से शादी करने पर अड़ी रही। ऐसे में पुलिस ने जीजा और साली( Jija sali affair ) दोनों को हिरासत में लिया।


बड़ी बहन पहुंची पुलिस थाने-

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले उसने प्रेम विवाह किया था। उसने घर से भागकर शादी की, जबकि उसकी बड़ी बहन कुंवारी थी। शादी के बाद उसकी बेटी हुई जो अभी एक साल की है और अब वह गर्भवती है। शादी के बाद उसके पति ने उसकी बड़ी बहन यानी साली को प्रेम जाल( love trap ) में फंसा लिया था। हाल ही में तीन दिन पहले दोनों घर से भाग गए थे। अब पीड़ित महिला की बड़ी बहन अपने जीजा से शादी करने की जिद कर रही है। फिलहाल पुलिस ने साली को परिवार के सुपुर्द कर दिया है, जबकि जीजा हिरासत में है।