New Year 2024 : दिल्ली में न्यू ईयर की पार्टी के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, दोस्तों के साथ यहां उठाएं लुत्फ
NEWS HINDI TV, DELHI: नए साल की पूर्व संध्या पर दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए दिल्ली के साकेत स्थिति हार्ड रॉक कैफे बेस्ट ऑप्शन है. यहां आप सीमित समय में भी भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं. बता दें कि, यहां दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए आपको बजट फैसेलिटी मिलेंगी. यहां का टाइमिंग 12 से 1 बजे का है. यानी 1 बजे पार्टी ओवर होने के बाद आप घर लौटकर जा सकते हैं. हार्ड रॉक कैफे के आयोजकों ने यहां दो लोगों के लिए 2,500 रुपए फीस रखी है
पर्च एंड कॉफी बार (खान मार्केट, दिल्ली): नया साल शुरू होने के चंद दिन शेष हैं. ऐसे में युवा पार्टी के लिए नई-नई लोकेशन की तलाश करने में लग गए हैं. यदि आप दिल्ली में पार्टी करने का प्लान बना रहे हैं वो भी कम बजट में, तो खान मार्केट स्थित पर्च एंड कॉफी बार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यहां पार्टी करने की सबसे बड़ी खासियत यही है कि पार्टी के बाद आप समय से घर जा सकते हैं. यहां आप रात 8 बजे से सुबह 1 बजे तक न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां 2 लोगों के लिए आपको 2 हजार रुपये देने होंगे.
डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (नोयडा, सेक्टर 18): नए साल पर मनाने के लिए नोयडा का डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall of India) एक शानदार ऑप्शन है. इसके लिए आपको न तो ऑफिस से एक्स्ट्रा छुट्टी लेने की जरूरत है और न ही आपको अधिक खर्चा करने की जरूरत है. यहां आप स्कीइंग कर सकते हैं. दोस्तों और परिवार के साथ आप यहां बर्फ में मस्ती कर सकते हैं. यहां की सबसे बड़ी खासियत यही है कि परिवार के साथ जश्न के बाद समय से घर भी पहुंच जाएंगे. यहां आप 31 दिसंबर रात 8 बजे से 1 जनवरी की रात 1 बजे तक पार्टी का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां पार्टी में शामिल होने की लिए 2499 रुपये चार्ज देना होगा.
गार्डन गैलेरिया मॉल (नोयडा- सेक्टर 38): न्यू ईयर पार्टी के लिए यदि आप नोएडा सेक्टर-16 के आसपास से जा रहे हैं, तो जरूर गार्डन गैलेरिया मॉल एक बेस्ट ऑप्शन है. यहां आप फेमिली या दोस्तों के साथ शानदार नाइट पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं. मतलब यहां आपके लिए खाना, एंटरटेनमेंट, शॉपिंग सब कुछ है. यह मॉल आपके नए साल को यादगार बना देगा. सेक्टर-38 के गार्डन गैलेरिया मॉल के अंदर बना ये रेस्टोरेंट आपको जमीन से 160 फीट ऊपर हवा में खाना खाने लुत्फ देगा. यहां एक कपल की फीस करीब 5000 है.
फ्लेवर पार्टीज (नोयडा): नए का जश्न मनाने के लिए नोयडा स्थित फ्लेवर पार्टीज भी एक बेहतर ऑप्शन है. ऐसे में यदि आप आप नोयडा में रहते हैं और पार्टी के लिए बेस्ट और सेफ प्लेस ढूंढ रहे हैं फ्लेवर पार्टीज को ऑप्शन बना सकते हैं. यहां आपको कम बजट में बेहतर फैसेलिटी मिल जाएंगी. इसके लिए अभी से बुकिंग शुरू हो चुकी है. यहां रात को 8 बजे से लेकर 1 बजे तक डांस फ्लोर पर जमकर धमाल मचा सकते हैं. एंट्री फीस 3 हजार रखी गई है और कपल के लिए यह चार्ज 4, 500 रखा गया है.
कनॉट प्लेस की शानदार लोकेशन: अगर आप नए साल पर कनॉट प्लेस में कोई अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो आर्डोर 2.1 ( Ardor 2.1), 38 बैरक (38 Barracks), हार्ले क्विन (Harley Quin), स्टेशन बार और (Station Bar) में पार्टी के लिए जा सकते हैं. यकीन मानिए आप एक बार इनमे से किसी भी जगह पर नए साल की रात पार्टी के लिए गए, तो आप हर साल यहीं आएंगे. शानदार जश्न और चहल पहल वाली ये जगह कपल्स के लिए बेस्ट है. सबसे खास बात यह है कि नए साल की पार्टी के लिए यह जगह काफी सस्ती है. इन सभी जगहों पर आपको मात्र 800 से 1000 रुपये देने होंगे.