Relationship : बेडरूम में की ये 6 गलती तो छीन जाएगी सुख-शांति, आप भी जानें

Relationship Tips : आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के घरों में आए दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं । इनके पिछे कि वजह बेडरुम की कुछ गलतियां भी हो सकती है। अगर आप भी अपने बेडरुम में ये गलतियां करते हैं तो आपकी सुख-शांति छीन जाएगी। तो ऐसे में आज हम आपको बताएंगे बेडरुम की कुछ ऐसी गलतियों के बारे में जो हमें भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।

 

NEWS HINDI TV, DELHI : प्यार, केयर और रिस्पेक्ट, हर पति-पत्नी के हेल्दी रिलेशन का आधार होता है. लेकिन कई बार शादी के कुछ समय बाद पति-पत्नी के रिलेशन( husband-wife relationship ) में मनमुटाव होने लगते हैं. वे लोग खुद इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाते कि आखिर क्यों उनके बीच ऐसा हो रहा है. कई मामलों में वास्तु दोष के कारण भी ऐसा होता है. दरअसल, वास्तु दोष हर चीज को प्रभावित करता है. इसके कारण घर में अशांति, कलह आदि भी हो सकता है. अगर आपका बेड गलत दिशा में रखा हो, रूम में कुछ गलत चीजें रखी हों, यह भी वास्तु दोष को बढ़ाते हैं. इसलिए आज हम एक्सपर्ट के बताए हुए कुछ ऐसे बेडरूम वास्तु टिप्स( vastu tips ) बता रहे हैं, जिनका ध्यान रखेंगे तो पति-पत्नी की लाइफ में प्यार बना रहेगा।

1. बेड की स्थिति सुधारें-

कई लोग रूम के मुताबिक, अपने बेड की जगह बदलते रहते हैं. लेकिन ऐसा करने से रिलेशन में मनमुटाव शुरू हो जाता है. एक्सपर्ट बताते हैं कि पति-पत्नी के रूम में बेड की दिशा या तो दक्षिण की ओर या दक्षिण-पश्चिम में होनी चाहिए. अगर बेड की स्थिति इन दोनों दिशा में होती है तो नेगेटिविटी दूर रहती है. वास्तु के अनुसार, घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में बेड रहने से पति-पत्नी के पॉजिटिव वाइब्स( positive vibes ) को बढ़ावा मिलता है।


2. सही आकार में हो बेडरूम-

जिस कमरे में पति-पत्नी सोते हैं उस कमरे का आकार सही होना चाहिए. कमरे में कट या नुकीले कोने नहीं होने चाहिए. अगर ऐसा होता है तो उसमें नेगेटिविटी आती है, जो झगड़े का कारण बन सकता है।

3. मेटल के बेड पर सोने से बचें-

एक्सपर्ट बताते हैं कि कभी भी पति-पत्नी को किसी धातु के बेड पर नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से रिश्ते में तनाव बढ़ता है. इसके साथ ही कभी भी डबल बेड पर 2 अलग-अलग गद्दे डालकर नहीं सोना चाहिए. अगर 2 सिंगल गद्दों को मिलाकर डबल बेड पर लगाया जाता है तो इससे कपल के बीच अनबन पैदा होती है।


4. बेडरूम की दीवारों का रंग-

पति-पत्नी को अपने बेडरूम(Bedroom) की दीवारों के रंगों पर भी खास ध्यान देना चाहिए. कमरे की दीवारों का रंग हल्का होना चाहिए जिससे माहौल अच्छा रहे. बेडरूम का रंग हल्का गुलाबी, हल्का लाल रंग का होगा तो और भी बेहतर होगा।

5. पत्नी को बाईं ओर सोना चाहिए -


वास्तु के अनुसार रिलेशन में प्यार और रोमांस( Romance ) बनाए रखने के लिए पत्नी को पति के बाईं ओर सोना चाहिए. इसलिए हमेशा इस बात का खास ख्याल रखें, ताकि पति-पत्नी में प्यार बना रहे।

6. कमरे के शीशों की स्थिति -

बेडरूम में शीशे की स्थिति भी काफी महत्वपूर्ण होती है. कभी भी बिस्तर के सामने शीशा नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से मैरिड लाइफ( married life ) में झगड़े बढ़ सकते हैं. दर्पण जितना बड़ा होगा, वैवाहिक संबंधों में तनाव की संभावना उतनी ही अधिक होगी।