Tata लॉन्च करगी 2 नई SUV, मिलेगे ये फीचर्स
टाटा मोटर्स ने हाल ही में दो नई एसयूवी लॉन्च कर की है। इन दोनों SUVsके फेसलिफ्ट मॉडल को आने वाले महीने में लॉन्च किया जाएगा। दोनों कारों में कंपनी ने जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। ग्राहकों को दोनों ही कारें खूब पसंद आ रही हैं। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं कीमत और फीचर-
NEWS HINDI TV, DELHI : टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर SUV नेक्सन का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर चुकी है। उसने ICE और EV दोनों मॉडल को लॉन्च किया है। ऐसे में अब कंपनी अपनी दो नई SUV टाटा हैरियर और टाटा सफारी को लॉन्च करने की तैयार कर चुकी है। इन दोनों SUVs के फेसलिफ्ट मॉडल को आने वाले महीने में लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों SUVs के स्पाई शॉट्स भी सामने आ चुके हैं। हाल ही में इन दोनों कारों को पुणे स्थित प्लांट के पास देखा गया था। इन्हीं शॉट्स के आधार पर इनके फीचर्स की डिटेल सामने आ चुकी है।
1. टेक्नीकल स्पेसिफेकशंस
टाटा सफारी और हैरियर के इंजन में चेंजेस होने की उम्मीद कम है। इसमें मौजूदा मॉडल का क्रायोटेक 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल मिलेगा। ये 168 बीएचपी और 350 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। टाटा एक नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट पर काम कर रही है जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीए ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है।
2. एक्सटीरियर
SUVs के एक्सटीरियर में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। इसमें कर्व कॉन्सेप्ट की झलक देखने को मिल सकती है, जैसा कंपनी ने हालिया लॉन्च नेक्सन फेसलिफ्ट में किया है। इसमें रिवाइज्ड टेल लैंप, अपडेटेड स्प्लिट हेडलैंप, स्लीक DRLs, रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर और एलॉय व्हील पर बिल्कुल नया डिजाइन शामिल है।
3. इंटीरियर
इनका इंटीरियर नेक्सन फेसलिफ्ट से प्रेरित हो सकता है। हैरियर और सफारी में 12.3-इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट शामिल हो सकती है। टच-बेस्ड HVAC कंट्रोल के साथ इसका केबिन मॉडर्न और लग्जरी होगा। दोनों मॉडलों में कम्पलीट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ न्यू 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।
4. फीचर्स
हैरियर-सफारी में फीर्स की लंबी लिस्ट शामिल होगी। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट इंटीरियर लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, लेवल 2 ADAS फीचर्स जैसे फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्टचर वार्निंग, ऑटो हाई बीम असिस्ट शामिल हैं। सफारी और हैरियर दोनों में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट भी मिलेगा।