रात के 3 बजे तक खुले रहते हैं Delhi के ये क्लब
दिल्ली में घूमने और दोस्तों के साथ पूरी रात पार्टी करने के लिए कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। आज हम आपको दिल्ली में रात को खुले रहने वाले एक क्लब के बारे में बता रहे हैं जिसे आप अपने दोस्तों के साथ घूमना चाहते हैं। जहां आप पूरी रात एंजॉय कर सकते हैं
NEWS HINDI TV, DELHI : द इलेक्ट्रिक रूम आज दिल्ली के सबसे बेस्ट क्लबों में से एक है। यहां की नाइटलाइफ आपको गोवा का फील देगी। लाइटनिंग, म्यूजिक इस जगह की दिलचस्प बना देते हैं। यह क्लब कॉकटेल और मॉक-टेल के कई वेरायटीज के लिए भी जाना जाता है, जिसका मजा आप पूरी रात ले सकते हैं।
लिट बार एंड रेस्टोरेंट ग्रेटर कैलाश 3 के कोने में स्थित है. यहां आप स्मोकी बार और ग्रिल का मजा ले सकते हैं. यहां की धीमी लाइट, और नॉर्मल डेकोरेशन लोगों का दिल जीत लेती है. यहां का स्वादिष्ट कॉन्टिनेंटल और इटालियन खाना बेहद टेस्टी है. यहां का ‘गोट पनीर बॉल्स’, ‘पोर्क बेली बाओ’ का स्वाद लेना न भूलें. ये रेस्टोरेंट अपने म्यूजिक से भी माहौल बना देता है. शनिवार रात को दिलचस्प बनाने के लिए ये जगह बेस्ट है।
प्लेबॉय क्लब में पार्टी करने के लिए जगह परफेक्ट है. क्लब बीडब्ल्यू जगह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. आपको आमतौर पर क्लब में लोगों की काफी भीड़ भी दिख जाएगी. यहां आप रात के 3 बजे तक हर एक चीज का लुत्फ उठा सकते हैं, फिर चाहे वो टेस्टी खाना हो, मजेदार म्यूजिक हो, हर कोई इस जगह को बेहद पसंद करता है।
क्लब बीडब्ल्यू पार्टी करने के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है. आपको क्लब बीडब्ल्यू में लोगों की काफी अच्छी भीड़ देखने को मिलेगी. अगर आप इस तरह के व्यक्ति हैं, जिन्हें खाने के साथ-साथ मजेदार डीजे पार्टी का भी मजा चाहिए होता है, तो एक बार यहां जरूर आए।