4 दिनों बाद लॉन्च होगा यें इलेक्ट्रिक बाइक, 4999 में आज ही करें बुक

Electric Bike : अगर आप भी Electric Bike खरीदने का प्लान बना रहे है तो गोदावरी कंपनी का नया इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) चार दिनो बाद लॉन्च होने जा रहा है आइए नीचे खबर में जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से -

 

NEWS HINDI TV, DELHI : गोदावरी इलेक्ट्रिक (Godavari Electric)मोटर्स ने इस साल ऑटो एक्सपो में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर इबलु फियो के प्रोटोटाइप को शोकेस किया था और अब यह कंपनी इस महीने 22 अगस्त को इंडियन मार्केट में यह स्कूटर लॉन्च करने जा रही है।

 

 

 

इससे पहले कंपनी ने इबलु फियो की प्री बुकिंग शुरू कर गी है और आप भी इसे गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स की की डीलरशिप पर 4999 रुपये में बुक करा सकते हैं। इस स्‍कूटर को गोदावरी की रायपुर फैक्‍ट्री में डिजाइन और डेवलप किया गया है।

 


दिग्गों से होगा मुकाबला


गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर इबलु फियो को भारत के पहले फैमिली ई-स्‍कूटर के रूप में पेश करने जा रही है और इसी के साथ वह आधिकारिक रूप से ईवी टू-व्‍हीलर सेगमेंट में कदम रख रही है।

इसमें ऑल एलईडी लाइट सेटअप, राउंड हेडलैंप, कंफर्टेबल सीट, अच्छा स्पेस, पावरफुल बैटरी समेत काफी सारी खूबियां देखने को मिलेंगी। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बंपर बिक्री और ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस, ऐथर एनर्जी, सिंपल एनर्जी, बजाज, ओकिनावा, एम्पियर, हीरो इलेक्ट्रिक समेत अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुकाबले को अब गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स भी इस सेगमेंट में एंट्री मारने को तैयार है।


कंपनी के सीईओ हैदर खान ने क्या कहा?


गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के सीईओ हैदर खान का कहना है कि गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स में हमने ईवी सेगमेंट में तेजी से बढ़ रही मांग को पूरा करने की दिशा में मजबूती से और जल्द कदम बढ़ाए हैं।

हमारी मौजूदा उत्‍पाद श्रृंखला की शानदार सफलता ने हमें ईवी टू-व्‍हीलर सेगमेंट में कदम रखने की मंजूरी दी है और भारत में भारत के लिए प्रोडक्ट बनाने और विकसित करने का आत्‍मविश्‍वास दिया है। हम सरकार के रेगुलेशन के अनुसार इबलु फियो को लॉन्‍च करने के लिए तैयार हैं और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

हम अपनी ईवी लाइनअप के विकास और विस्‍तार में लगातार निवेश करते रहेंगे और उम्‍मीद करते हैं कि इबलु फियो बाजार में ग्राहक की अपेक्षाओं को पूरा करना जारी रखेगा। गोदवरी इलेक्ट्रिक मोटर्स की अभी भारत में 50 डीलरशिप्‍स हैं और कंपनी को इस वित्‍त-वर्ष के अंत तक 100 डीलरशिप्‍स तक पहुंचने की उम्‍मीद है।