ये इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 4 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 किलोमीटर रफ्तार, जानिए कीमत के बारे में...

BYD Seal EV : अगर आप भी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको बता दें कि भारतीय बाजार में कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD Seal को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया हैं। और इस कार में आपको दामदार फीचर्स और शानदार लुक मिलेंगी। जानिए इस कार की कितनी हैं कीमत...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: भारत में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) के लॉन्च हो रहे हैं। इसी लिस्ट में शामिल चीन की कंपनी बीवाईडी भी भारत में अपनी नई ईवी लॉन्च करने को तैयार है।

BYD India ने आखिरकार भारत में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान, Seal को लॉन्च कर दिया है। इस EV को पहली बार दिल्ली ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। ईवी के लिए बुकिंग पहले से ही चल रही है। अब कंपनी ने इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कुछ फ्री एक्सेसरीज भी देगी। भारत में Seal EV को तीन वेरिएंट्स - डायनामिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस में पेश किया जाएगा, जो विभिन्न रेंज और पावरट्रेन से लैस होंगे। कंपनी का दावा है कि Seal सिंगल चार्ज में 650 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

बाइड की नई इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च हो चुकी है. इसकी लंबाई 4800mm, चौड़ाई 1875mm और ऊंचाई 1460mm है. कार 4 कलर और 3 वेरिएंट ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें 15.6 इंच का टच पैनल, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. ये इलेक्ट्रिक कार 61.4kWh/ 82.5kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है. सिर्फ 3.8 सेकेंड में ये ईवी 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है.

इसे यूरो एनसीएपी कार क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है. BYD Seal EV की कीमत 41 लाख से 53 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.