Hyundai Kona Electric और Kia EV6 को टक्कर देने आ गई ये Electric Car, देती है 450 km की रेंज

MG EV Cars : अगर देखा जाए तो ऑटो सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कारों की भरमार है। लेकिन हाल ही में एमजी मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार(electric car price) लॉन्च की है। इस कार की खासियत जान आप भी दीवाने हो जाएंगे। आइए नीचे खबर में जानते हैं कार के फीचर्स और कीमत- 

 

NEWS HINDI TV, DELHI : इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड लगातार इंडियन कार बाजार में बढ़ रही है। ईवी कारों में सिंगल चार्ज पर हाई रेंज कार लवर्स की पहली पसंद है। इसी सेगमेंट में एमजी मोटर्स की नई कार आने वाली है। इस कार का नाम होगा MG 4 EV Car. यह कंपनी की न्यू जेनरेशन कार होगी, जिसमें अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे।

इस फ्यूचरिस्टिक कार में 51 kWh और 64 kWh बैटरी पैक


इस फ्यूचरिस्टिक कार में 51 kWh और 64 kWh बैटरी पैक मिलने का अनुमान है। यह दमदार ईवी कार सड़क पर 170 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। कार का हाई बैटरी वर्जन 203 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। MG4 EV कंपनी की हाई स्पीड कार है, जिसमें WLTP-प्लेटफार्म मिलता है।


10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम


यह जानदार कार सामान्य चार्जर से भी चार्ज होगी। जानकारी के अनुसार कार 2.2kW के चार्जर से 20 घंटे में चार्ज होगी। वहीं, कार के 51 kWh बैटरी पैक फुल चार्ज होने में तकरीबन 26 घंटे का समय लेगा। MG4 EV में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

MG 4 EV Car में सात इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले


MG 4 EV Car में सात इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। यह कार कनेक्टेड कार तकनीक के साथ आती है। इसमें वायरलेस फोन चार्जर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और एक 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है।

Hyundai Kona Electric और Kia EV6 को टक्कर


बाजार में यह कार Hyundai Kona Electric और Kia EV6 को टक्कर देती है। MG4 EV में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे धांसू सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम में हादसे का खतरा होने पर अलर्ट मिलता है।


एक बार फुल चार्ज होने पर 452 km की रेंज


Hyundai Kona Electric की बात करें तो यह कार बाजार में शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में 39.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 452 km तक चलती है। कार सड़क पर 134.1 Bhp की पावर मिलती है। यह कार छह घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।


DC फास्ट चार्जर से महज 39 मिनट में चार्ज


यह पावरफुल कार 150 kW के DC फास्ट चार्जर से महज 39 मिनट में चार्ज हो जाएगी। MG 4 EV Car अप्रैल 2024 तक लॉन्च होगी। अनुमान है कि यह शुरुआती कीमत 30 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाएगी। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।