तगड़ी रेंज देने वाला ये स्कूटर हुआ लॉन्च, जानिए कितनी हैं कीमत

Ather Rizta : यह तो हम सब जानते हैं कि आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) आदि का चलन भी कारों की तरह बढ़ता जा रहा हैं। अगर आप भी नया स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं। और यदि किसी बेहतर माइलेज देने वाले स्कूटर की तलाश में हैं। तो आपको बता दें कि हाल ही में ये तगड़ी माइलेज देने वाला स्कूटर लॉन्च हुआ हैं। जानिए इस स्कूटर की कीमत और फीचर्स से जुड़ी पूरी डिटेल...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: Ather की स्कूटर ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है और इसी के चलते कम्पनी नए से नए स्कूटर लॉन्च करती है। हाल ही में Ather Energy ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को फैमली-फ्रेंडली बनाया गया है. इसे Rizta S, Rizta Z और Rizta Z (3.7kWh) वाले तीन वेरिएंट्स में उतारा गया है. बेस-स्पेक एथर रिज्टा एस की कीमत 1.10 लाख रुपये (Ather Rizta ex showroom kimat) है, जबकि रिज्टा जेड वेरिएंट की कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं, टॉप Ather Rizta Z (3.7kWh) मॉडल की कीमत 1.45 लाख रुपये (Ather Rizta ex showroom price) तय की गई है. आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में बड़ी बातें.

बड़े रियर फ्रेम के कारण, एथर रिज़्टा (Ather Rizta) में न केवल स्कूटर सेगमेंट में सबसे बड़ी सीट है, बल्कि इसमें 34-लीटर अंडरसीट स्टोरेज भी है. सीट के नीचे, मॉडल में एक छोटा पॉकेट भी है जिसे चाबियां और बटुए जैसी छोटी वस्तुओं को रखने के लिए डिजाइन किया गया है. एथर रिज्टा एस और रिजटा (Ather Rizta varients) जेड वेरिएंट 2.9kWh बैटरी पैक से लैस हैं, और दोनों मॉडल 123 किमी की सर्टिफाइड रेंज के साथ आते हैं. इसके अलावा इस बैटरी पैक को 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है.

वहीं, Ather Rizta Z (3.7kWh) में 3.7kWh बैटरी पैक दिया गया है. ऐसे में इसकी सर्टिफाइ़ रेंज 160 किमी है. हालांकि, बड़ी बैटरी के बावजूद, यह मॉडल केवल 4 घंटे और 30 मिनट में 80 प्रतिशत की क्षमता तक चार्ज हो सकता है. परफॉर्मेंस एक मामले में बात करें तो नए एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है.


Rizta S में 7-इंच सेगमेंटेड डिस्प्ले के साथ-साथ एलईडी लाइटिंग और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी अन्य सुविधाएं दी गई हैं. हालांकि, 13,000 रुपये के प्रो पैक के साथ भी इसमें मैजिक ट्विस्ट, स्किड कंट्रोल, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, लाइव लोकेशन शेयरिंग और WhatsApp प्रीव्यू जैसी सुविधाएं नहीं हैं. दूसरी ओर, Rizta Z के दोनों वेरिएंट्स में ऊपर बताई गई सभी सुविधाओं के साथ-साथ डॉक्यूमेंट स्टोरेज, ट्रिप प्लानर, SmartEco मोड, ब्लूटूथ कॉल एंड म्यूजिक कंट्रोल, ऑटो होल्ड, फॉल सेफ, ऑटो इंडिकेटर कट-ऑफ, ESS, गूगल मैप्स, रियल-टाइम चार्जिंग स्टेटस, और एलेक्सा जैसी अन्य सुविधाएं भी दी गईं हैं.

एथर रिज्टा (Ather Rizta) के सभी वेरिएंट 3 साल/30,000 किमी स्कूटर और बैटरी वारंटी के साथ आते हैं. एथर बैटरी प्रोटेक्ट के साथ ग्राहक अपनी बैटरी वारंटी को 5 साल/60,000 किमी तक बढ़ा सकते हैं.