Tata की इस कार ने मारुति स्विफ्ट डिजायर से लेकर ब्रेजा तक को दी मात, जानिए कीमत

Top Selling Car : अगर आपने भी कार खरीदने का मन बना लिया हैं। तो यह खबर आपके लिए हैं। आपको बता दें टाटा की इस कार को लोग काफी पसंद कर रहे है। इस कार ने बीते दिनों डिजायर, अर्टिगा, ब्रेजा, टाटा पंच और महिंद्रा स्कॉर्पियो से लेकर बलेनो, स्विफ्ट, ईको और हुंडई वेन्यू जैसी अपने-अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों को पछाड़ दिया है। जानिए विस्तार से-
 

NEWS HINDI TV, DELHI: पिछले साल दिसंबर महीने में भारतीय कार बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिली और पहली बार टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि नवंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनआर दिसंबर में टॉप 10 कारों की लिस्ट में भी जगह नहीं बना पाई।

बीते दिसंबर में टाटा नेक्सॉन SUV सबसे ज्यादा बिकी और इसने मारुति की टॉप सेलिंग सेडान डिजायर (Dzire) के साथ ही टाटा पंच (Tata Punch), अर्टिगा (Maruti Ertiga), मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza), मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift), महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio), मारुति बलेनो (Maruti Baleno), हुंडई वेन्यू (Hyundai venue) और मारुति ईको (Maruti Eeco) जैसी सेगमेंट बेस्ट यात्री वाहनों को पछाड़ दिया। आइए विस्तार से आपको बीते दिसंबर 2023 की टॉप 10 कारों के बारे में बताते हैं।

दिसंबर 2023 में कितने लोगों ने खरीदी टाटा की ये कार?

पिछले महीने, यानी दिसंबर 2023 में टाटा नेक्सॉन को 15,284 ग्राहकों ने खरीदा। दिसंबर 2022 में नेक्सॉन की 12,053 यूनिट बिकी थी, ऐसे में इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री में सालाना रूप से 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। नेक्सॉन की मंथली सेल में मामूली रूप से गिरावट आई है। नवंबर 2023 में इसे 15,311 लोगों ने खरीदा था।


मारुति सुजुकी डिजायर रही लगातार दूसरे महीने सेकंड पोजिशन पर-

मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग सेडान कार (top selling sedan car) डिजायर बीते दिसंबर में दूसरे नंबर पर रही। मारुति सुजुकी डिजायर को पिछले महीने 14012 ग्राहकों ने खरीदा। दिसंबर 2022 के मुकाबले दिसंबर 2023 में डिजायर की बिक्री में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर 2022 में 11,997 ग्राहकों ने डिजायर खरीदी थी।

 

तीसरे नंबर पर है टाटा पंच-

टाटा पंच बीते महीने तीसरी बेस्ट सेलिंग कार रही और इसे 13,787 ग्राहकों ने खरीदा। टाटा पंच की बिक्री में दिसंबर 2022 के मुकाबले 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, मंथली सेल में भारी गिरावट आई है। नवंबर 2023 में 14383 लोगों ने पंच खरीदी थी।

चौथे स्थान पर पहुंची Maruti Suzuki Ertiga-

दिसंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर 7 सीटर कार अर्टिगा चौथे स्थान पर रही। अर्टिगा को पिछले महीने 12975 ग्राहकों ने खरीदा और यह 6 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। बीते नवंबर 2023 में 12,857 ग्राहकों ने मारुति अर्टिगा खरीदी थी।

5वें नंबर पर Maruti Brezza -

मारुति सुजुकी की पॉपुलर एसयूवी (SUV) ब्रेजा बीते दिसंबर में 5वें नंबर पर रही। ब्रेजा को पिछले महीने 12884 ग्राहकों ने खरीदा और यह 15 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। हालांकि, मंथली सेल में गिरावट आई है।

टॉप 10 में मारुति सुजुकी की 6 अलग-अलग सेगमेंट की कारें-

दिसंबर 2023 की टॉप 10 कारों में 6वें नंबर पर Maruti Swift रही, जिसे 11,843 ग्राहकों ने खरीदा। स्विफ्ट की बिक्री में 2 फीसदी की सालाना कमी हुई है। इसके बाद Mahindra Scorpio सीरीज की एसयूवी रही, जिसे 11,355 ग्राहकों ने खरीदा। Maruti Baleno प्रीमियम हैचबैक 8वें स्थान पर रही और इसे 10,669 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद 9वें स्थान पर Hyundai venue रही, जिसे 10,383 लोगों ने खरीदा। बीते दिसंबर की 10वीं बेस्ट सेलिंग कार Maruti Suzuki Eeco रही, जिसे 10,034 ग्राहकों ने खरीदा।

Tata Nexon के प्राइस और माइलेज-

देश की सबसे बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सॉन (SUV Tata Nexon) की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू होकर 15.50 लाख रुपये तक जाती है। नेक्सॉन पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में है और इसकी माइलेज 24.08 kmpl तक की है।