Top selling bike : होंडा की इस बाइक ने स्प्लेंडर जैसी दमदार बाइक को भी छोडा पीछे, जानिए क्या है खास

Top selling bike : बाइक की बिक्री की रेस में होंडा की इस बाइक ने बाजार में धूम मचा रखी है। इसकी सेल में 1168% का उछाल देखने को मिला है। इस बाइक ने स्प्लेंडर जैसी दमदार बाइक को भी पछाड दे दी है। आइए जानते है इसकी खासियत के बारे में...

 

NEWS HINDI TV, DELHI : भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी है। हीरो की स्प्लेंडर (Splendor) बाइक भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। लेकिन, पिछले महीने नवंबर में स्प्लेंडर की बिक्री में सालाना और मासिक आधार पर बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। हीरो स्प्लेंडर के बाद होंडा की शाइन (honda shine) ने सबसे ज्यादा ग्राहक जुटाए। लेकिन, टॉप-10 बाइक्स में जिस बाइक ने सबको चौंकाया, वो हीरो की पैशन बाइक थी, जिसकी सालाना बिक्री में 1100 फीसद से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई। आइए जरा विस्तार से इसकी बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।


हीरो पैशन की सालाना बिक्री में उछाल

हीरो पैशन ने सबको आश्चर्यचकित करते हुए बिक्री में रिकॉर्ड बिक्री हासिल की, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,740 यूनिट से बढ़कर 34,750 यूनिट्स पर पहुंच गई। इस बड़ी छलांग के साथ पैशन की बिक्री में 1168.25% की चौंका देने वाली ग्रोथ (growth) देखने को मिली है, जो उपभोक्ता प्राथमिकताओं में अप्रत्याशित बदलाव को दर्शाता है।

हीरो पैशन की मासिक बिक्री

इसके मासिक बिक्री की बात करें तो नवंबर 2023 में हीरो पैशन की बिक्री में थोड़ा कमी देखी गई, जो 14.74% घटकर 34,750 यूनिट्स हो गई। हालांकि, इस मॉडल की रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली क्लासिक 350 से ज्यादा रही, जिसने नवंबर 2023 में 30,264 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।


स्पेसिफिकेशन एंड माइलेज

हीरो पैशन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 97.2cc का इंजन मिलता है, जो 8.00bhp की अधिकतम पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 4-स्पीड ट्रांसमिशन (4-speed transmission) देखने को मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज 70kmpl का है।