Toyota की इस गाडी ने बनाया रिकॉर्ड , बिक गयी 50000 से ज्यादा यूनिट्स  

परफॉरमेंस के मामले में toyota की गाड़ियों का कोई तोड़ नहीं है और इन दिनों हर मार्किट  में भले ही SUV जो, 7 सीटर हो या दूसरी कोई मार्किट हो, toyota की गाड़ियां ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है।  कम्पनी ने एक रिपोर्ट जारी करके बताया है की इस गाड़ी ने एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है।  अब तक 50000 से ज्यादा यूनिट्स बेच डाली है।  आइये जानते है इस गाडी के बारे में
 

News Hindi TV, Delhi : जापानी कार निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor-TKM) ने इनोवा हाइक्रॉस के लिए एक नया माइलस्टोन हासिल किया है। कंपनी की इस मोस्ट डिमांडिंग हाइब्रिड एसयूवी ने अपने लॉन्च के बाद से 50,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस नवंबर 2022 में बिक्री के लिए उपलब्ध हुई थी। इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले हाइक्रॉस एसयूवी एक बड़े अपग्रेड के साथ लॉन्च हुई थी। इस एसयूवी को डीजल के बजाय पूरी तरह से एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट में पेश किया गया है। भारत में इनोवा हाइक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा एक दूसरे के साथ बेची जाती हैं।

Maruti ने अपनी इस बेस्ट सेल्लिंग कार को किया GST free , ग्राहकों के बचेंगे 1.12 लाख रुपए


कीमत और वारंटी
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की कीमत 19.77 लाख रुपये से 30.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। ऑटोमेकर ने हाइक्रॉस की सफलता का श्रेय इस एमपीवी की सर्विस और वारंटी को दिया है। बता दें कि इस मॉडल पर 3 साल या 100,000 किमी. की वारंटी मिलती है। इसे 5 साल/220,000 किमी. तक बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलता है। कंपनी फ्री रोड असिस्टेंस (RSA) और आकर्षक फाइनेंशियल स्कीम भी प्रदान करती है। हाइब्रिड बैटरी पर 8 साल/160,000 किमी. की वारंटी भी मिलती है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में क्या खास?
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस नए TNGA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो रेगुलर स्टेयर्स-ऑन-फ्रेम मैन्युफैक्चरिंग के बजाय एमपीवी में एक मोनोकॉक बॉडी लाता है। इनोवा हाइक्रॉस कई एडवांस फीचर्स से लैस है, जिसमें सेगमेंट-फर्स्ट पैडल शिफ्टर्स, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, पहली और सेकेंड रो के लिए डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक इलेक्ट्रिकल टेलगेट और एलईडी डीआरएल शामिल हैं। सेकेंड रो में पावर्ड ओटोमन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेड सीट्स मिलती हैं, जिससे बैठने वाले पैसेंजर्स को अधिक कंफर्ट मिलता है।

Maruti ने अपनी इस बेस्ट सेल्लिंग कार को किया GST free , ग्राहकों के बचेंगे 1.12 लाख रुपए

इंजन पावरट्रेन और माइलेज
इसमें एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलता है। इसमें लगा 2.0-लीटर चार-सिलेंडर मोटर 183bhp की आउटपुट के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो प्रदर्शन और माइलेज के लिए बेहतर है। इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड 23.24 किमी. प्रति लीटर (ARAI प्रमाणित) का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, 172bhp के लिए ट्यून किए गए 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड चार-सिलेंडर इंजन के साथ केवल पेट्रोल वैरिएंट भी है। इसे CVT ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है। केवल पेट्रोल वैरिएंट 16.13 किमी. प्रति लीटर (ARAI प्रमाणित) का माइलेज देती है।