UP News : पीएसी कैंप Firing Range के निर्माण के लिए सरकार ने दी 378 करोड़ रुपयों की स्वीकृति

UP News : सरकार ने किया बडा ऐलान। यूपी के इस गावं में बनने जा रहा हैं फायरिंग रेंज कैंप। इसके लिए सरकार ने 378 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी हैं। इससे राज्य के पुलिस और सुरक्षा बलों की क्षमता में वृद्धि होगी। आइए नीचे खबर में जानें पूरी जानकारी विस्तार से -
 

NEWS HINDI TV, DELHI : लंबे समय के बाद जिले के कैराना क्षेत्र के ऊंचा गांव में 50 वीं वाहिनी पीएसी कैंप (PAC Camp) और गुर्जरपुर में फायरिंग रेंज (firing range) की स्थापना का जल्द निर्माण शुरू होगा। ठेकेदार नामित करने के लिए जल्द लोक निर्माण विभाग भवन खंड आनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके लिए मंगलवार को लखनऊ में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्माण के लिए 378.089 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई।

 

 


कैराना के पूर्व सांसद हुकुम सिंह (Former Kairana MP Hukum Singh) ने अपने कार्यकाल में पलायन का मुद्दा उठाते हुए कैराना और कांधला में पीएसी कैंप (PAC Camp) की स्थापना की मांग की थी। तीन फरवरी को कैराना के पूर्व सांसद हुकुम सिंह (Former Kairana MP Hukum Singh)  के निधन के बाद 2018 में लोकसभा उपचुनाव में शामली के आरके पीजी कॉलेज में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैराना और कांधला के बीच पीएसी (PAC Camp) बटालियन कैंप और फायरिंग रेंज की स्थापना की घोषणा की थी। गुर्जरपुर में 24.8697 हेक्टेयर भूमि में फायरिंग रेंज और ऊंचा गांव में पीएसी कैंप के लिए 1.4242 हेक्टेयर भूमि चयन कर एस्टीमेट भेजा था।

 

 


इस मामले में छठी पीएसी (PAC Camp) बटालियन मेरठ के सेनानायक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। विधानसभा चुनाव 2022 से पहले गत आठ नवंबर 2021 में कैराना के विजय पथिक महाविद्यालय आयोजित समारोह में पीएसी कैंप और फायरिंग रेंज(firing range) की आधारशिला रखी थी। धनराशि अवमुक्त होने के बाद पीएसी कैंप (PAC Camp) वाहिनी 50वीं के अनावसीय और आवासीय कार्यालय भवन निर्माण के लिए ठेकेदार नामित करने की प्रक्रिया लोक निर्माण विभाग जल्द शुरू करेगा।