UP news : इस दिन पूरे राज्य में होगी छुट्टी, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

आपको बता दें कि हाल ही में UP के CM yogi Adityanath ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा है की इस दिन पूरे राज्य में छुट्टी की जाएगी, इस दिन कोई भी स्कूल, कॉलेज नहीं खुलेगा। और आपको इन दिनों में सभी शहरों में पुलिस फाॅर्स तैनात दिखाई देगी। जानिए इससे जूड़ी पूरी जानकारी...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सरकार तमाम तैयारियां कर रही है। योगी सरकार इस कार्यक्रम के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है। इस साड़ी दुनिया की नजर राम की जन्मभूमि अयोध्या पर लगी होंगी। शहर में हजारों VVIP आएंगे, जो इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। करोड़ों राम भक्त टीवी चैनलों पर इस कार्यक्रम को देखेंगे। इस बाबत प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश की योगी सरकार ने 22 जनवरी को राज्य में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है।

22 जनवरी को प्रदेश में रहेगा ड्राई डे- 

इसके साथ ही सरकार ने इस दिन पूरे प्रदेश में शराब के ठेकों को बंद करने का आदेश जारी किया है। आबकारी विभाग ने प्रदेश के सभी आबकारी आयुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र लिखते हुए कहा है कि 22 जनवरी को सभी शराब के ठेके बंद रखे जाएं। प्रदेश के आबकारी आयुक्त की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे देखते हुए प्रदेश की सभी मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी। इस पत्र में कहा गया है कि इस बंदी के लिए लाइसेंसधारी किसी प्रतिकार या दावे का हकदार नहीं होगा। आबकारी आयुक्त ने कहा है कि सभी जिला आबकारी अधिकारी इस आदेश का कड़ाई से पालन कराएं।

सुरक्षा के लिए पुलिस के विशेष प्रबंध-

इस कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे। इसके लिए यूपी पुलिस ने अभी से ही तैयारी शरू कर दी है। उस तैयारी के बाबत यूपी पुलिस के स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए यूपी पुलिस ने विशेष तैयारी की है। प्रशांत कुमार ने बताया कि अयोध्या आने-जाने वाली सभी सड़कों को सुरक्षित किया जा रहा है। यहां किसी भी तरह की दिक्कत ना हो, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। सड़कों पर नियमित अंतराल के बाद गस्त लगे जा रही है। कॉल 112 की गाड़ियां भी तैनात हैं। इसके साथ ही ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से भी हर जगह नजर रखी जा रही है। 

अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही-

प्रशांत कुमार ने बताया कि अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि डीजीपी और शासन के आदेश पर सिर्फ और सिर्फ अयोध्या जिले में ही 10 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही अयोध्या नगरी में कई आधुनिक संसाधन लगाए जा रहे हैं, जिससे पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को मदद मिले। उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान नहीं आएगा।