Vivo लाया बेस्ट फीचर के साथ जबरदस्त फोन, खूब चलेगी बैटरी

आज के समय में फोन इंसान की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है और इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए फोन कंपनियां रोजाना नए-नए फोन लॉन्च करती है और इनमें नए-नए एक्सपेरिमेंट करती है इसी कड़ी में Vivo Y100 5G को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है.
 

NEWS HINDI TV, DELHI: ये कंपनी की Y100 series का लेटेस्ट फोन है. इस स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इंडोनेशिया के इस फोन के वेरिएंट में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इस नए फोन को ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Vivo Y100 5G की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए IDR 3,899,000 (लगभग 20,500 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए IDR 4,199,000 (लगभग 22,000 रुपये) रखी गई है. इसे इंडोनेशिया में वीवो ऑनलाइन स्टोर और ऑथोराइज्ड रिटेलर्स के जरिए खरीदा जा सकता है. फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.

Vivo Y100 5G के स्पेसिफिकेशन्स Vivo Y100 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 nits ब्राइटनेस के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मौजूद है. ये फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलता है.