ऐसे पुरूषों से हमेशा दुर भागती हैं महिलाएं, आज ही दुर कर लें ये कमियां

relastionship tips : हर कोई इसी कोशिश में रहता हैं कि वो आकर्षित दिखे इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस तरह के पुरूष कभी भी महिलाओं को पसंद नहीं आते हैं, हर वक्त ऐसे लोगों से दुर भागने की ताक में रहती हैं आइए जानते हैं ऐसे लोगों के गुण....
 

NEWS HINDI TV, DELHI: हाल में कई सर्वे और अध्ययन हुए हैं, जिससे पता लगता है कि महिलाएं कैसे पुरुषों से हेट करती हैं यानि बिल्कुल पसंद नहीं करतीं. जैसे जैसे महिला और पुरुष के बीच समानता की स्थिति बन रही है, महिलाएं अपनी पसंद और नापसंद का इजहार भी खुले तौर पर करने लगी हैं. जो बातें इसमें आप पढ़ेंगे वो कई तरह के अध्ययन और सर्वे के जरिए पता चली. एक्सपर्ट्स ने भी इसमें दृष्टिकोण रखा.

डोमिनेट करने वाले पुरुष - एक अध्ययन कहता है कि महिलाओं को अब वो पुरुष बिल्कुल अच्छे नहीं लगते तो वर्चस्ववादी होते हैं. हमेशा खुद को ऊपर रखकर महिलाओं की राय को नीचे रखने का काम करते हैं. एक जमाना था जब महिलाएं ऐसे पुरुषों से समझौता कर लेती थीं लेकिन अब जमाना बदल गया है, महिलाएं ऐसे पुरुषों को बर्दाश्त नहीं कर पातीं.


रिलेशनशिप काउंसलर डॉ चित्रा बक्शी (Relationship Counselor Dr Chitra Bakshi) के अनुसार वर्चस्ववादी बिहेवियर अब महिलाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होता. क्योंकि अब वो बराबरी चाहती हैं. फैसला लेने में केवल अपनी चलाने वाले पार्टनर उन्हें पसंद नहीं आते. वो इसे रिलेशनशिप में अच्छी बात नहीं मानतीं.


माचो मैन का भी रूतबा ऐसा नहीं रहा - नए जमाने की महिलाएं और युवतियां गुस्सैल माचो मैन को पसंद नहीं करतीं. स्टडी कहती है कि वो ऐसे पुरुष जरूर चाहती हैं कि जो बेहतर पर्सनालिटी के हों तो नरम भी हों इसलिए रफ-टफ पुरुषों से वो दूर भागने लगी हैं. अध्ययन कहते हैं कि माचो मैन हमेशा लड़कियों को अपने इर्द-गिर्द नहीं रख पाते.


अपशब्दों का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं चलेगा - वो पुरुष जो बातें करते समय अपशब्दों का इस्तेमाल करते हों और लूज टॉक करते हों, वो कतई पसंद नहीं आते. वो नए जमाने की महिलाओं तो टर्न ऑफ कर देते हैं. वो उनसे पीछा छुड़ा लेती हैं. करीब एक साल पहले आउटलुक मैगजीन के आनलाइन सर्वे में हर आयुवर्ग की महिलाओं ने लूच टॉक करने वाले पुरुषों को खारिज कर दिया. 


ज्यादा शराब पीने वाले भी नापसंद - बेशक ड्रिंक करना युवा लोगों में नया शगल है लेकिन हल्के फुल्के तौर पर ही. बहुत ज्यादा पीकर हंगामा करने वाले तो युवतियों को पसंद नहीं आते. आउटलुक के सर्वे में महिलाओं ने सबसे ज्यादा इसी बात को नापसंद किया है. 10 के पैरामीटर पर जब उन्हें नापसंदगी को आकंने को कहा गया तो उन्होंने इसे 7.8 नंबर दिए. मजे कि बात ये है कि हर उम्र की महिला को ज्यादा पीने वाले पुरुष सख्त नापसंद हैं

जेंटलमैन मैगजीन (Gentleman Magazine) में छपे एक लेख में कहा गया कि "कहना कुछ और करना कुछ" वाले पुरुष बिल्कुल नजरों से उतर जाते हैं. यदि आप कहते हैं कि आप हमें सप्ताहांत के लिए दूर ले जाना चाहते हैं, तो हमें सप्ताहांत के लिए दूर ले जाएं. मतलब ये भी है कि लंबी लंबी मत हांकें. उतना ही बोलें जो कर पाएं. अक्सर पुरुष जो बड़े बोल के शिकार होते हैं वो नजरों से उतर जाते हैं. 


आउटलुक के सर्वे के अनुसार गैरजिम्मेदार और लापरवाह पुरुष भी महिलाओं को पसंद नहीं आते. हिंसक व्यवहार तो एकदम नहीं चलेगा. अगर आप नीचा दिखाने वाली बातें करते हैं और खुद आत्ममुग्ध वाली स्थिति में रहते हैं तो जरा संभले, क्योंकि आपकी ये आदतें आपको महिलाओं से दूर कर सकती हैं.